हालत गम्भीर देर तक लडता रहा जंगली भालू से युवक

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ़‚चंदौली । जंगली भालू के हमले से लौवारी कला गांव निवासी संजय कुमार कोल 32 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया।
जिसे देख जंगल में पशु चरा रहे चरवाहों ने काफी प्रयास कर के जंगली भालू को भगाकर परिजनों को जानकारी दिया।
मौके पर पहुंची एंबुलेंस से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ मे भर्ती कराए जाने पर प्राथमिक उपचार कर चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख टा्मा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
चंद्रप्रभा सेंचुरी क्षेत्र में युवक जंगल में गया था जलावनी लकडी के लिए
चंद्रप्रभा सेंचुरी क्षेत्र के जंगल में संजय कुमार कोल पुत्र लालबरत कोल शुक्रवार को दोपहर मे जलावनी लकड़ी लेने के लिए गया था। उसी समय अचानक जंगली भालू ने हमला कर के जख्मी कर दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों ने बताया कि जंगली भालू के हमले में युवक के चेहरा हाथ पैर व जांघ में गंभीर जख्म आया है । डा.चंद्र कुमार डा. नीरज कुमार वार्ड ब्वाय नीरज ने प्राथमिक उपचार किया। जानकारी पाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काफी भीड़ पहुंच गयी। चरवाहों का कहना है कि जंगली भालू के हमला में संजय कुमार कोल काफी देर तक लड़ता रहा।
