
- जनपद के किसानों के लिए बेहतरीन मौका: सोलर पंप पाने के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, “पहले आओ पहले पाओ” योजना के तहत होगा वितरण ।
- किसानों को कम लागत पर मिलेंगे सोलर पंप, आवेदन शुरू ।
- 60 से 90 फीसदी तक छूट पर सोलर पम्प स्थापित हेतु सुनहरा मौका ।
- 02 एच०पी० का 12 सेट सोलर पम्प स्थापित हेतु प्राप्त हुआ जनपद को लक्ष्य -सहायक अभियन्ता लघु सिचाई ।

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। सहायक अभियन्ता लघु सिचाई राम जी सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में लघु सिचाई विभाग को चेकडैमो/तालाबो पर भूस्तरीय सिंचाई सुविधा के लिये ट्राली माउंटेड 02 एच०पी० सोलर पम्प की स्थापना हेतु कुल 12 सेट स्थापित किया जाना है। जिसके लिये सोलर पम्प की लागत 1,71,716.00 रूपये व टाली 78000.00 हजार रूपये मिलाकर कुल 2,49,716.00 रूपये व्यय होगा। जिसमे सोलर पम्प पर 60 फीसदी यानि 1,03,030.00 रूपये व टाली पर 90 फीसदी 67,500.00 रूपये कुल 1,70,500.00 अनुदान मिलेगा।
इच्छुक ब्यक्ति शिघ्र करें आवेदन‚पहले आवों पहले पावों के तर्ज पर
अतः उपरोक्त योजना में कुल 12 लक्ष्य के अनुसार चेकडैमो / तालाबो पर भूस्तरीय सिंचाई सुविधा के लिये इच्छुक लाभार्थी / कृषक अनुदान धनराशि के अतिरिक्त कृषक अंश धनराशि मु० 79,186.00 रूपये का बैंक ड्राफ्ट लघु सिचाई विभाग चन्दौली में जमा कर योजना का लाभ ले सकते है।