• सर मुड़ाते ही पड़े ओले।
  • क्लब खोलने का सपना रहा अधूरा।

सरदार महेंद्र सिंह

डीडीयू नगर, चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के कैलाशपुरी मोड़ स्थित चर्चित होटल रिंग्स लग्जरी लाइन के एक हिस्से को वीडीए की टीम ने सील कर दिया। वीडीए को इस करवाई से आसपास में हड़कंप मच गया।

क्लब खोलने का सपना रहा अधूरा

होटल पर हुई इस कार्रवाई की चर्चा दिनभर नगर में होती रही । बताते चलें कि कुछ दिनों पहले ही बॉलीवुड अभिनेत्री मन्नारा चोपड़ा ने इसका उद्घाटन किया था। उद्घाटन के दौरान पत्रकार वार्ता में बताया गया था कि रेस्टोरेंट के साथ ही क्लब व अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध होगी जो मुगलसराय में पहली बार होगा।

होटल पर उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही

इस बाबत नगर के अन्य होटल संचालकों व बुद्धिजीवी लोगों द्वारा कहा जाता रहा कि क्लब खोलने का लाइसेंस होता है यह संभव ही नहीं है। इसी बीच होटल पर कार्रवाई हो गई जिसमें वीडीए के जोनल अधिकारी सिंह गौरव जयप्रकाश ने बताया कि पीडीडीयू नगर में कैलाशपुरी मोड़ के पास स्थित होटल पर उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा-27, 28 (i) व 28 (ii) के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही की गयी थी। इसके बाद निर्माणकर्ता द्वारा वर्तमान में लगभग (बी +4)में निर्माण कर बेसमेंट पर पीलर खड़े करने अनाधिकृत निर्माण को सील करने की कार्रवाई की गई । इसके बाद सील भाग को सतत निगरानी के लिए थाने को सुपुर्द दे दिया गया है । इस मौके पर अवर अभियंता अशोक यादव, मौजूद रहे।

[smartslider3 slider=”7″]
[smartslider3 slider=”4″]