खबरी न्यूज़ चंदौली । चकिया विकास खंड के पचवनिया ग्राम सभा में सर्वे कर रहे अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाया जा रहा है । ग्रामीणो का कहना है कि लगभग दो महीने पहले ग्राम विकास अधिकारी द्वारा लगाए गए कैंप में हम लोगों ने अपना आवेदन दिया था लेकिन सर्वे कर रहे अधिकारियों की सूची मे नाम नदारद है । जब पात्र लाभार्थियों ने अपने कच्चे मकान का सर्वे करने को बोला तो अधिकारियों ने बोला की हम लिस्ट के अनुसार ही सर्वे करेंगे ।

खण्ड विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी ने क्या कहा ?

सर्वे में हो रहे अनियमितता के संबंध में जब ग्रामीणों ने खण्ड विकास अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी से शिकायत की तो उन्होंने बताया कि गांव में एक तरफ से सभी पात्र लाभार्थियों का सर्वे करना है। कोई जरूरी नहीं है कि सूची में जिनका नाम नहीं है उनका सर्वे नहीं होगा।
खण्ड विकास अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि कोई भी पात्र लाभार्थी सर्वे से नहीं छूटेगा मैं सर्वे सहायक से बात करके उन्हें छूटे लाभार्थियों का पुनः सर्वे करने को बोलूंगा ।

किस प्रकार के परिवारों का नाम ” प्रतीक्षा सूची ” मे नहीं जोड़ा जाएगा – प्रधानमंत्री आवास योजना स्व सर्वेक्षण 2025?

वो परिवार जिनके नाम को प्रतीक्षा सूची मे नहीं जोड़ा जाएगा –

  • वैसे सभी परिवार, जिनके पास पक्का मकान हो,
  • जिन पिरवारो के पास मोटरयुक्त तिपहिया या चौपहिया वाहन हो,
  • मशीनी तिपहिया / चौपहिया कृषि उपकरण हो,
  • ₹ 50,000 रुपय या उससे अधिक ऋण सीमा वाले ” किसान क्रेडिट कार्ड ” धारक परिवार,
  • जिस परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी मे हो,
  • सरकार के पास पंजीकृत गैर – कृषि उघम वाले परिवार,
  • वे सभी परिवार जिनका कोई सदस्य ₹ 15,000 रुपय या उससे अधिक कमाता हो,
  • आयकर देने वाले परिवार,
  • व्यवसाय कर देने वाले परिवार,
  • वे सभी परिवार जिनके पास 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि हो और
  • 5 एकड़ या उससे अधिक असिंचित भूमि वाले परिवार आदि।

खुद से कर सकते हैँ PM आवास योजना का सर्वे ?

PM Awas Yojana Self Survey के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन के ब्राऊजर मे जाकर Pmayg.nic.in को सर्च करना होगा

अब यहां पर आपको Pradhan Mantri Aawas Yojana ( Gramin ) ( PMAY – G ) के विकल्प पर क्लिक करना होगा,

अब यहां पर आपको Menu Icon मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,

अब यहां पर आपको Awas Plus 2024 Survey का विकल्प सबसे नीचे मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,

अब यहां पर आपको Latest App Version For AwaasPlus 2024 Survey ( v2.1.0) के आगे ही Link का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा और साथ ही साथ आपको Aadhar Face RD ( Play Store ) के आगे ही Download Link मिलेगा जिस पर क्लिक करके आपको एप्प को डाउनलोड व इंस्टॉल कर लेना होगा आदि।

स्टेप 2 – App डाउनलोड करके एप्प पर अपना Face E KYC करके पिन सेट करें

  • अपने स्मार्टफोन मे सफलतापूर्वक एप्प को डाउनलोड व इंस्टॉल करने के बाद आपको एप्प को ओपन करना होगा,
  • अब आपको अपने स्मार्टफोन मे Awaas Plus 2024 App को ओपन करना होगा जिसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का डैशबोर्ड खुल जाएगा –
  • अब यहां पर आपको Self Survey के विकल्प पर क्लिक करना होगा और अपने आधार कार्ड नंबर को दर्ज करना होगा,
  • इसके बाद आपको Authenticate के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा
  • अब यहां पर आपको स्वीकृति देते हुए Proceed के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • अब यहां पर लाल गोले मे आपको अपना पूरा चेहरा दिखाना होगा जिसके बाद लाल रंग की पट्टी, हरे रंग की हो जाएगी जो कि
  • इसके बाद आपको 1 या 2 बार अपनी पलक झपरानी होगी जिसके बाद आपकी E KYC हो जाएगी और आपको इस प्रकार का मैसेज देखने को मिलेगा 
  • अब आपको OK के विकल्प पर क्लिक करना होेगा,