
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई मेंस एग्जामिनेशन 2025 का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित हुआ। एनटीए जनवरी और अप्रैल 2025 में जेईई मेन 2025 परीक्षा आयोजित कर रहा है। जनवरी मे आयोजित परीक्षा में SRVS स्कूल सिकंदरपुर के कक्षा 12वीं के छात्र आर्यन कुमार मौर्य पुत्र संतोष कुमार पता चकिया , सत्य प्रकाश यादव पुत्र बलवंत यादव एवं रिमझिम केशरी पुत्री संजीव केशरी पता सैदूपुर का चयन JEE MAINS एग्जामिनेशन 2025 में हुआ है । इस खुशी के अवसर पर SRVS के छात्रों ने JEE प्री किया क्वालिफाई MAINS के लिए चयन के प्रबंध निदेशक छत्रबली सिंह सहायक प्रबंध निदेशक श्याम जी सिंह प्रधानाचार्य संजीव भूषण सिन्हा व विद्यालय के कोऑर्डिनेटर एवं अध्यापकों द्वारा छात्र/ छात्रा व अभिभावको को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए कामना किया ।