खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली।पारदर्शी तरीके से होगी 34 तालाबों की नीलामी। ग्राम सभा के तालाब की जमीन पर मिला कब्जा तो होगी करवाई। उप जिलाधिकारी दिव्याओझा ने स्थानीय तहसील सभागार में गुरुवार की दोपहर पत्रकारों से प्रेस वार्ता के दौरान कही।

S.D.M ने कहा कि आगामी दिनों में होने वाली तालाबों की नीलामी, बकाएदारों को नोटिस, अतिक्रमणकारियों पर कार्यवाही और होली त्यौहार को देखते हुए खाद्य पदार्थों की जांच सहित विभिन्न मुद्दों पर पूरी तरह से फोकस किया जाएगा।

25 फरवरी को तहसील सभागार में तालाब, पोखरे और बंधी की पारदर्शिता के साथ नीलामी

उपजिलाधिकारी ने कहा कि आगामी 25 फरवरी को तहसील सभागार में क्षेत्र के 34 छोटे-बड़े तालाब, पोखरे और बंधी की पारदर्शिता के साथ नीलामी की जाएगी। जिसमें मल्लाह जाति को प्रथम वरियता देने के साथ ही गरीब तबके के लोग भी नीलामी में पार्टिसिपेट कर सकते हैं।उन्होंने राजस्व कर्मियों को पूर्व मत्स्य पालन के 34 बकाएदारों को नोटिस भेजने की भी बात कही।

अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों को किया सावधान

उन्होंने आम जनमानस से अपील किया कि तहसील क्षेत्र के किसी भी गांव में ग्राम समाज और तालाब की जमीन पर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर इसकी सूचना दें आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी और उक्त जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया जाएगा ।

मिलावटखोरी के विरुद्ध चलेगा अभियान

इसके अलावा उप जिलाधिकारी ने आगामी होली के त्यौहार को देखते हुए खोवा ,छेना पनीर, घी सहित खाद्य पदार्थों की जांच करने की बात कही।

बिना लाईसेंस कोई पटाखे न बेंचे

साथ ही जिला संयुक्त चिकित्सालय में विचौलियों पर सख्ती बरतने के साथ ही बिना लाइसेंस संचालित हो रहे पैथालॉजी सेंटरों को पकड़े जाने पर न बक्सने की बात कही।उन्होंने चेताया कि नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिना लाइसेंस के कोई पटाखा ना बेंचे।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि तहसील क्षेत्र में बिना लाइसेंस के कोई भी ईंट भट्टे का संचालन नहीं होना चाहिए।

बिना रजिस्ट्रेशन के पैथोलॉजी सेंटर का संचालन तो खैर नहीं

बिना रजिस्ट्रेशन के किसी भी निजी चिकित्सालय पैथोलॉजी सेंटर का संचालन करते कोई पाया गया तो उसके संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान तहसीलदार सुरेश चंद्र ,संदीप श्रीवास्तव सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

[smartslider3 slider=”4″]
[smartslider3 slider=”7″]