एक दर्जन घायल; महिला की हालत गंभीर‚ एक के बाद एक कई कारें टकराई

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदाैली के नेशनल हाइवे पर भयानक हादसे की सूचना मिलते ही माैके पर सदर कोतवाली की पुलिस भी पहुंच गई। लोगों की सहायता से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। यहां डाॅक्टरों ने गम्भीर रूप से घायल एक महिला को ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

चंदौली। सदर कोतवाली नेशनल हाईवे 19 पर कटसिला गांव के पास बीती रात भयंकर सड़क हादसा हो गया। हाईवे पर यात्रियों से भरी बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, उसके पीछे चल रही इनोवा ट्रक से टकरा गई। इनोवा के तो परखच्चे उड़ गए। उसमें पीछे चल रही अर्टिगा कार भी टकराई गई।

घंटों चला रेस्क्यू ‚घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

घंटों रेस्क्यू के बाद बस में घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां नौ का इलाज चल रहा है, वहीं एक वाराणसी रेफर कर दिया गया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप नेशनल हाईवे पर चार वाहनों की आपस में शुक्रवार की रात टक्कर हो गई। हादसे में महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बस आंध्र लौट रही थी, जो चपेट में आ गई। इसके बाद वहां अफरातफरी के साथ की चीख पुकार मच गई।

घायलों में ये रहे शामिल जिन्हे कराया गया हास्पीटलाइज्ड

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस और आसपास के ग्रामीणों ने से लगभग एक दर्जन लोगों को घायलावस्था में बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में बाला रमैया (65), चंना रमैया (50),नार लक्ष्मा (55), राम लक्ष्मा (50), लक्ष्मा (55), अंजना रमैया (48), अनसूया (70), जेबी सुम्मा (75), लक्ष्मी नारायण अम्मा (65), शुंमा लक्ष्मा (65) घायल है।

हालत चिन्ताजनक होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर

घायलों में लक्ष्मी की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि घायलावस्था में 10 लोगों को 108 और पुलिस की मदद से भर्ती कराया गया, लेकिन एक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

[smartslider3 slider=”4″]
[smartslider3 slider=”7″]