
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ ‚चंदौली।ग्राम पंचायत विशेषपुर के ग्राम प्रधान पद का हुए उपचुनाव में रोमा पटेल ने 536 मत हासिल कर 66 मतों के अंतर से जीत हासिल किया। वहीं किरन को 470 मत व कमलावती को 154 मत मिला।
विजई प्रत्याशी को खंड विकास अधिकारी ने दिया प्रमाण पत्र
खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार ने विजई प्रत्याशी रोमा पटेल को प्रमाण पत्र दिया।करीब 06 माह पूर्व ग्राम पंचायत विशेषरपुर की ग्राम प्रधान चंपा देवी का बीमारी से निधन हो जाने के बाद निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रिक्त सीट का चुनाव 19 फरवरी को हुआ था।
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान के स्वागत में बंटी मिठाइयां
जिसमें कड़ी सुरक्षा के बीच कुल कुल 1936 मतदाताओं में 1220 मतदाताओं ने मतदान किया था।
ब्लाक सभागार में शुक्रवार को हुई मतगणना में सुरक्षा बल के जवान मुस्तैद रहे।रोमा पटेल को विजई होने की घोषणा होते ही समर्थकों में बहुत काफी खुशी छा गई।नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को माला पहनाकर के स्वागत कर मिठाइयां बांटी गई।
मतगणना के दौरान उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर सी ओ चकिया/नौगढ राजीव सिसौदिया थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।