
- नगर पंचायत ने जारी की दस बडे बकायादारों की सूची ।
- नगर पंचायत प्रशासन ने टैक्स वसूली पर प्रेस वार्ता कर स्थिति की साफ ।
- पुरानी दरों पर ही देना होगा टैक्स ।
- जनकल्याण समिति द्वारा टैक्स में बेतहाशा वृद्धि की बात निराधार ।
- आम जनमानस से की अपील नगर पंचायत के विकास में करें सहयोग ।
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चन्दौली। आदर्श नगर पंचायत चकिया के अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव तथा अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार चौधरी ने प्रेस वार्ता कर शासन द्वारा लागू की गई स्व कर प्रणाली के बारे में स्थिति साफ की । बताया कि जन संघर्ष समिति द्वारा टैक्स में बेतहाशा वृद्धि की बात बिल्कुल निराधार है शासन के निर्देश पर पूर्व निर्धारित दरों पर ही करो कि वसूली की जा रही है। इसमें स्थानीय नगर पंचायत प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की गई है।
तथाकथित लोगों द्वारा पर्चिया बांटा जाना जनता को गुमराह करना
नगर पंचायत में कुछ तथा कथित लोगो द्वारा नगर में घूम घूम कर पर्चिया बांटे जाने तथा नगर पंचायत कार्यालय का घेराव कर लोगों को भ्रम में डाला जा रहा है ताकि वे भ्रमित हो सके। टैक्स में बेतहाशा वृद्धि का भ्रामक प्रचार कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि भ्रमित करने वालों में वही लोग है जिनके यहाँ लम्बे दराज से जलकर व भवन कर बकाया हैै। वही अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि स्व कर प्रणाली जनता के हित में है।


नगर पंचायत ने जारी की 10 बडे बकायादारों की लिस्ट
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार चौधरी ने नगर के 10 बडे बकायादारों की लिस्ट जारी करते हुए कहा कि आप जल्द से जल्द अपनी – अपनी देय राशि नगर पंचायत कर्मचारी को या नगर पंचायत कार्यालय मे आकर जमा कर दे । जिससे कि नगर के विकास में कोई बाधा न हो।
राजनीतिक दलों के बहकावें ने न आये‚ अपनी जिम्मेदारी समझे
जबकि प्रशासनिक स्तर पर कर्मचारियों द्वारा पुरानी दर पर ही नागरिकों से टैक्स लिया जा रहा है।
अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार चौधरी ने नगर पंचायत के नागरिकों से अपील की है कि इस तरह की भ्रामक जानकारी से दूर रहते हुए तर्कसंगत दरो पर टैक्स देकर नगर पंचायत के विकास में सहयोग करें । नेताओं तथा राजनीतिक दलों के भ्रम में ना आकर समस्या समाधान के लिए कार्यालय में संपर्क करें।
किसान मजदूर संघ सहित कई राजनीतिक पार्टी के नेताओ द्वारा नगर पंचायत चकिया की सड़कों पर घूम-घूम कर बेतहाशा टैक्स वृद्धि का प्रचार किया गया तथा इसे तुगलकी फरमान बताते हुए कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन भी सौपा गया जिसके बाद नगर पंचायत प्रशासन ने स्थिति साफ करते हुए बयान जारी किया है ।