मंदिर का निर्माण क्षेत्र के लिए मिशाल‚अति पिछडों का बडेगा हौसला

खबरी पाेस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चन्दौली। माता शबरी के मंदिर का अनावरण जो यहाँ के लोगो के द्वारा किया गया है। वह काफी सराहनीय है। माता शबरी का मंदिर का अनावरण करते हुए रार्बट्सगंज के सांसद कुँवर छोटेलाल खरवार ने कहा कि यह अति पिछडे वर्ग के लोगो व बनवासी समुदाय के लोगो के लिए काफी सराहनीय पहल है। उन्होने कहा कि इसके निर्माण में जिलाजीत यादव प्रधान प्रतिनिधि बधाई के पात्र है जिनके जेहन में यह बात आई और इन्होने माता के मंदिर का निर्माण कार्य करने का वीणा उठाया जो आज बनकर सबके सामने मौजूद है। सांसद ने कहा कि हमने सरकार से भी मांग की है कि अति पिछडे वर्ग के लोगो को दस लाख रूपए तक का श्रृण बिना ब्याज के प्रदान किया जाय जिससे वे अपने स्तर को उठा सके।

इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिलों का दिब्यांगों में वितरण

इस अवसर पर सांसद ने इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल का दिब्यांगों में वितरण भी किया। और कहा कि ये दिब्यांग अपने को बेसहारा न समझे आप का सांसद सदैव से आप के साथ है और आगे भी रहेगा आप को जब भी हमारी आवश्यकता पडेगी हम हर वक्त आप के साथ मौजूद रहेंगे।

मूर्ति अनावरण के पश्चात भंडारे के आयोजन में जुटा लोगो का जमावडा

वही बता दे कि माता शबरी के मूर्ति के अनावरण के पश्चात में भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी तायदात में लोगों का जमावडा रहा। जो देर रात तक चलता रहा। इस अवसर पर सोनभद्र समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव ‚विधानसभा चकिया के अध्यक्ष प्रभूनारायण यादव‚ महेन्द्र राव‚ अजय शेखर यादव ʺपुल्लू‘‘संजय पाठक‚टोनी खरवार‚ अश्वनी सोनकर ‚मुश्ताक अहमद‚ अरसद खाँ‚तनवीर खाँ‚अमृत लाल यादव‚यशवन्त ‚ विजय कुमार‚सीरी यादव ‚ प्रदीप बनवासी‚अनिल यदुवंशी‚अरूण यादव‚ गनेश बनवासी‚मुन्नू बनवासी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन जिलाजीत यादव प्रधान प्रतिनिधि व कार्यक्रम का संचालन नरसिंह यादव पूर्व प्रधान ने तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता लालता बनवासी ने किया।

[smartslider3 slider=”7″]
[smartslider3 slider=”4″]