खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चन्दौली। सांसद ने आखिरकार क्षेत्र के लिए किया अद्भुत प्रयास जहाँ सारा मोहकमा फेल हो गया और किसी से कोई आस नही रह गई तो सांसद ने अपने कदम आगे बढाते हुए सिकन्दरपुर के बडे ब्यवसाई स्व.रामशरण रस्तोगी के पुत्र देवेन्द्र नारायण रस्तोगी के दामाद सुनिल कुमार रस्तोगी जो COGNIZANT-IT की तरफ से Bristol, United Kingdom में कार्यरत थे। जिनका पिछले 18 फरवरी को साउथमेड हास्पीटल के इमरजेंशी डिपार्टमेंट ‚साउथ रोड‚ बृस्टल BS10 5 NB United Kingdom में इलाज के दौरान स्वर्गवास हो गया था।

United Kingdom से वापस शव को लाने में बीजा उपलब्ध कराने में किया पत्राचार ‚मिला बीजा

जिनके शव को भारत लाने में बीजा नही मिल पा रहा था जिसकी पहल करते हुए पत्राचार कर बीजा उपलब्ध कराये जाने में महती भूमिका निभाई । वही बता दे कि इसके लिए चकिया के स्थानीय विधायक कैलाश आचार्य व क्षेत्र के लाल कहे जाने वाले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी काफी मदद की । वही बता दे कि सुनिल के साथ ही वहाँ उनकी पत्नी प्रिया रस्तोगी पिता राम कुमार रस्तोगी माता नीलम रस्तोगी एवं दो बच्चे जिसमें उनकी बेटी 6 वर्ष एक बेटा जिसकी उम्र मात्र 45 दिन की थी । रह रही थी।

भाई व साले बीजा के बाद चले युनाइटेड किंगडम

वही सिकन्दरपुर चकिया से उनके भाई संदीप रस्तोगी व उनके साले आशिष रस्तोगी मंगलवार को उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने के लिए निकल पडे है जो सम्भवत मंगलवार की रात्रि में पहुॅच जायेगे। जो उनके पार्थिव शरीर को भारत लाकर अंतिम संस्कार करेंगे। जिनके लिए वीजा उपलब्ध कराने में सांसद का लोगो ने प्रयास सराहनीय बताया। वही बता दे कि इसके पूर्व भी सांसद ने जब वे सांसद नही थे तो रिंकू केशरी हत्याकांड में पर्दाफास कराने में पूरा योगदान दिया था। वही बता दे कि इसके पूर्व भी सिकन्दरपुर गाँव के ही सद्दीक जे ई के भतीजे का भी अरब में मृत्यु हो गई थी जिसका शव भी बदल गया था जिसके लिए भी काफी परेशानियाें का सामना करना पडा था। गाँव मे इस प्रकार की विभिषिका लगातार चली आ रही है।

Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow