खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

नौगढ़‚चंदौली। तेंदुआ गांव में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से खलिहान में रखा हुआ करीब 10 बीघा खेत का पुआल जल कर राख हो गया। आगलगी की घटना देखकर ग्रामीणों ने नजदीकी जल संसाधनों से पानी ले आकर के आग बुझाने का काफी प्रयास किया।जिससे आग फैल कर रिहायशी बस्ती में नहीं पहुंच पाई।

पशुओं के चारा के लिए रखे 10 विघा का पुआल हुआ राख

मझगावां गांव निवासी के.यन.मौर्य एडवोकेट का तेंदुआ गांव में खेत है।
धान की किए गए खेती का पुआल खलिहान में पशुओ का चारा काटने के लिए रखा गया था।
बुधवार को दोपहर बाद अचानक आग लग जाने से पुआल जल कर राख हो गया।
ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर कुआं हैण्ड पम्प ईत्यादि जल संसाधनों से पानी लाकर के आग बुझाने का बहुत काफी प्रयास किया।जिससे आग रिहायशी बस्ती में नहीं पहुंच पाई।

[smartslider3 slider=”7″]
[smartslider3 slider=”4″]