त्रिनाथ पांडेय

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया ‚चंदौली। पुरानाडीह कोटे का मामला काफी तेजी से तूल पकडता जा रहा है। जिससे आम अिधकारी भी कन्नी काटते नजर आने लगे है। लगातार प्रार्थना पत्र दे –देकर न्याय की गुहार लगाने के बाद भी जब बात नही बन पाई तो ग्रामीणो ने थक हार कर ए डी एम चंदौली की शरण मे गये और उन्हे एक पत्रक दिया । जिसमें यह जिक्र किया गया है कि कोटे के आवंटन में पूरी तरह से अनियममितता बरती गई है। और बिना किसी मुनादी कराये आवंटन में ग्राम पंचायत रामपुर के राशनकार्ड धारी राशन कार्ड संशोधित कराकर आवंटन में शामिल हुए जिसके आशय का प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी से लेकर सम्पूर्ण समाधान दिवस व सी एम पोर्टल पर डाला जा चुका है।

नीचे से ऊपर तक आवेदन के बाद निष्कर्ष न निकलने पर ग्रामीण पहुचें ADM के पास

किसी भी प्रार्थना पत्रों का निष्कर्ष नही निकला थक हाकर ग्रामीणों ने ए डी एम की शरण ली है। यही नही उनका कहना है कि एक दूसरे गाँव के लोगो का दूसरे गाँव की खुली बैठक में भाग लेना और मतदान करना क्या उचित है जिसका कोई जबाव किसी के पास नही है। ये ही वे परशन है जो कोटे के आवंटन में भाग लेकर भारी अनियमितता फैलाए है।

देखे पूरा दृष्टांत‚कब – कब हुई बैठक ‚कैसे – कैसे मचा बवाल

वही बताते चले कि पुरानाडीह के कोटे के लिए पहली बैठक सर्व प्रथम 21 अक्टूबर सन् 2024 को पुरानाडीह में कराई गई थी जिसमें घाल मेल को देखते हुए भगदड की स्थिति हो गई और मजबूरन बैठक को निरस्त करना पडा। दूसरी बार बैठक 12 नवम्बर सन् 2024 ई को कुण्डा हेमैया पंचायत भवन में हुई जिसका मामला कुछ यू था कि एक पक्ष की महिलाओं को लाईन से बेलाइन कर भगा दिया गया और गिनती पूरी नही हो पाई। जिसके कारण उसे भी निरस्त कर दिया गया। इसके बाद तीसरी बैठक 03 जनवरी सन् 2025 को पंचायत भवन कुंडा हेमैया में आयोजित हुई जिसमें तो प्रशासन ने जैसे ठान ही लिया था कि अबकी बार का कोटे का आवंटन किये बिना नही रहेंगे। और भारी पुलिस फोर्स ‚ प्रशासन की देख देख में दोनों पक्षों के लोगो को लाईन में खडा करा कर उनकी पात्रता की जांच की गई। जिसमें एक पक्ष की एक न सुनी गई। आखिरकार प्रशासन ने कोटे का आवंटन के लिए ओमप्रकाश का चयन कर ही लिया। अपर जिलाधिकारी से भेंटकर पत्रक देने वालों में विकास यादव‚संतोष गुप्ता‚गुंजा‚दिनेश्‚ रमेश ‚सौरभ के साथ कई लोग रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow
Iqra model school
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
previous arrow
next arrow