सामूहिक विवाह आयोजित करने में सकलडीहा रहा अव्वल तो सैयदराजा फिसड्डी


चकिया ‚ चंदौली। पूरे जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पूरे जनपद में 317 जाेडे परिणय सूत्र में बंधे। जिसमें चकिया के ब्लाक सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बुधवार को प्रातः 10 बजे से परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । पूरे जनपद में सबसे अधिक विवाह सकलडीहा में आयोजित किये गये जहा पर 71 जोडे परिणय सूत्र में बंधें। और सबसे कम विवाह सैयदराजा मे जहाँ पर मात्र तीन जोडों का ही विवाह सम्पन्न हो पाया।

चकिया में 41 जोडों की शादियां तो सकलडीहा में 71……………….

वही चकिया में कुल 41 जोडों की शादिया हुई वही धानापुर में विवाह के लिए कुल 62 जोड़ों ने पंजीकरण कराया था लेकिन किन्हीं कारणों से तीन जोडे अनुपस्थित रहे। सबसे अधिक विवाह सकलडीहा में आयाजित किये गये जहा पर 71 जोडे परिणय सूत्र में बंधे। इसके साथ ही सबसे फिसड्डी के रूप में सैयदराजा में मात्र 3 जोडों की शादियां हो पाई ।

वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह तो मुस्लिम समुदाय का हुआ निकाह

वही मुस्लिम जोड़े का निकाह हुआ तथा 58 जोड़ों का वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हिंदू रीति रिवाज के अनुसार विवाह संपन्न हुआ । इसके साथ ही विवाह समारोह के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख चकिया शम्भूनाथ सिंह व खंड विकास अधिकारी विकास सिंह और धानापुर में विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिला महामंत्री सुजीत जायसवाल रहे। । ब्लाक प्रमुख अजय सिंह ने कहा कि सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए कार्य कर रही है। एक समय था जब लड़कियों की शादी के लिए गरीब माता पिता चिंतित रहते थे, लेकिन आज सरकार के इस योजना से वह निश्चिंत हो गए हैं। उन्होंने सभी नवदंपति को प्रमाणपत्र और उपहार भेंट कर आशीर्वाद दिया।

jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
WhatsApp Image 2025-01-23 at 00.23.00
IMG-20250121-WA0018
Iqra model school
WhatsApp Image 2025-01-24 at 20.30.30
WhatsApp Image 2025-03-04 at 14.19.24
previous arrow
next arrow