खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। लगातार हो रहे शिकायतों को सज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी दिब्या ओझा व वन विभाग की टीम के द्वारा तिलौरी के दिनेश मौर्य के यहां छापेमारी का कार्य किया गया। छापेमारी में दिनेश मौर्या के यहां अवैध लकड़ियां भी बरामद की गई।लकडियों का उनके पास से कोई भी कागजात नहीं पाया गया जब कि वे एक पुराने लकड़ी के कारोबारी हैं ।

अवैध कीमती लकडियों को किया बरामद‚दी गई हिदायत‚अबकी मिला तो…..

दिनेश मौर्या के ऊपर वन विभाग में वन अधिनियम के तहत केश भी दर्ज है जिससे साफ पता चलता है की वन विभाग के आंखों में धूल झोंक कर अनेक प्रकार की कीमती लकड़ियों का कारोबार भी उसके द्वारा किया जाता रहा हैं । परन्तु आज छापे मारी में जो लकड़ी बरामद की गई है उसपर वन विभाग के द्वारा उचित कार्रवाई की गई व उनको कड़ी हिदायत दिया गया कि अगर उनके पास से फिर से कोई भी कीमती लकड़ी पाई जाती है तो वन अधिनियम के तहत उनके ऊपर उचित कार्यवाही की जाएगी ।

पूर्व में DFO के द्वारा भी की जा चुकी है छापेमारी ‚

वन क्षेत्राधिकारी अश्वनी चौबे से पूछताछ करने पर यह भी पता चला कि कुछ दिन पहले ही डीएफओ के द्वारा दिनेश मौर्य के यहां से छापेमारी का कार्य किया गया था और कीमती लकड़ी भी पाई गई थी जिससे डीएफओ के द्वारा सख्त हिदायत दिया गया कि इन लकड़ियों की जांच कर उचित कार्रवाई की जाए जो वन विभाग के द्वारा जांच पड़ताल करने पर सही पाया गया ।

उपजिलाधिकारी ने दिये कार्यवाही करने के निर्देश

परंतु उन्हीं लकड़ियों में आज कुछ अवैध लकड़ियां पाई गई जिसका एसडीएम के द्वारा वन विभाग को उन लकड़ियों पर उचित कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया।
जिससे संयुक्त टीम में उपवन क्षेत्राधिकारी आनंद दुबे , वन दरोगा राम चरित्र,जसवंत सिंह,शिव बक्स, सुमन आदि मौके पर मौजूद रहे।