खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

सरदार गौतम सिंह की रिर्पोट

चकिया ‚चन्दौली । नगर के प्रतिष्ठित डाक्टर व गरीबों के इलाज के लिए जाने जाये वाले डाक्टर जावेद का आज दिन में इंतकाल हो गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हे ज्वाइंडिस की शिकायत हो गई थी। और वे कई दिनों से पीलिया से पीढित थे। एकाएक उनकी तबीयत खराब हुई और जब तक उन्हे हास्पीटल ले जाया जाता तक उनका इंतकाल हो गया था। वही बता दे कि अभी इसी वर्ष फरवरी माह में इनकी शादी हुई थी। ये सिकन्दरपुर के रहने वाले थे।