तहसीलदार सुरेश चंद्र काे मिली सदर की जिम्मेदारी

चकिया‚चन्दौली। चर्चित उपजिलाधिकारी चकिया दिब्या ओझा का तबादला नौगढ कर दिया गया वही मुगलसराय के उपजिलाधिकारी न्यायिक रहे विकास मित्तल को चकिया का कार्यभार सौपा गया। जिलाधिकारी ने कानून ब्यवस्था बनाए रखने के लिए त्वरीत कार्यवाही करते हुए इस आशय का आदेश जारी करते हुए नौगढ के उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर को उपजिलाधिकारी सकलडीहा‚आलोक कुमार उपजिलाधिकारी डी डी यू नगर से प्रभारी अधिकारी सदर‚अनुपम मिश्रा को उपजिलाधिकारी डी डी यू नगर से उपजिलाधिकारी डी डी यू नगर‚इसके साथ ही तहसीलदार चकिया सुरेश चन्द्र को तहसीलदार सदर‚संदीप श्रीवास्तव को सकलडीहा से तहसीलदार चकिया‚ मो० आरिफ अंसारी नायब तहसीलदार को सकलडीहा से नायब तहसीलदार चकिया भेजा गया। वही बता दे कि चकिया में ही नायब तहसीलदार रहे संदीप श्रीवास्तव को तहसीलदार चकिया बनाया गया। वही सूत्रों की माने तो पिछले कुछ दिनों से तहसील चकिया में उपजिलाधिकारी व तहसीलदार के बीच कर्मचारियों को लेकर तनातनी चल रही थी। और पूरा तहसील कार्य से प्रभावित हो रहा था।