खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चन्दौली। डॉ. सत्या होप टॉक एवं हृदयांगन संस्था ने हरिशरणम, देहरादून में डॉ. सहज सम्मान 2025 और अमर शहीद अमर नाथ चतुर्वेदी तात श्री सम्मान से किया साहित्य जनों का सम्मान।
81 प्रबुद्ध सामाजिक प्रेरणा व्यक्तित्वों को अनुज्ञा सन्मानित मंच की अध्यक्षता में संस्था ने किया अभिनंदन। होलिकोत्सव के समापन के अवसर पर मीट सदस्यों मिल कर महामना संतति की राष्ट्रीय भावना के प्रति अपने अपने संकल्प को दुहराया।

डॉ. सत्य प्रकाश द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महामना संतति की भावना को शिक्षा की भिक्षा से जोड़ कर एक सामाजिक दायित्व का स्तंभ बनाने का प्रयास

देहरादून के विशिष्ट साहित्यकार असीम शुक्ला जी एवं डॉ. राम विनय सिंह ने काशी के प्रति अपनी स्मृतियों को डॉ. सत्य प्रकाश वैज्ञानिक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को जताया।
BHU के वैज्ञानिक डॉ. सत्य प्रकाश द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महामना संतति की भावना को शिक्षा की भिक्षा से जोड़ कर एक सामाजिक दायित्व का स्तंभ बनाने का प्रयास किया है. इसी क्रम में पिछले वर्षों की तरह इस बार देहरादून में दून मीट की परिकल्पना के साथ उद्घोष किया गया। कार्यक्रम का संयोजन कवि के साथ कॉफ़ी की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विद्युत प्रभा चतुर्वेदी जी को देते हुए काशी मीट के प्रधान संयोजक नीरजकांत सोती जी ने हरिशरनम होम स्टे का चुनाव किया। कार्यक्रम का संचालन का दायित्व विधु भूषण चतुर्वेदी जी, संस्थापक ने श्रीमती कविता बिष्ट ‘नेह’ जी (प्रभारी, उत्तराखंड हृदयांगन संस्था) को देते हुए विश्वास जताया जिसका अनुभव बहुत ही उत्कृष्ट रहा।

विश्व महिला दिवस के अवसर पर 1001नारी शक्ति को किया गया सम्मानित

अमर बलिदान दिवस के ऐतिहासिक दिवस पर साहित्य समागम देवभूमि उत्तराखंड में संस्था ने महामना के आदर्श चिंतन को जन जन तक पहुंचाने के लिए जिस प्रकार यह प्रयास किया है उससे मंच की सभी को साथ लेकर चलने की भावना का प्रचार प्रसार होता है। अनुज्ञा सत्य नारी शक्ति को मंच पर विशेष स्थान देने का दोनों संस्था का संयुक्त प्रयोग राष्ट्रीय चेतना का विषय बना और अनेकों विशिष्ट साहित्यिक पुरोधाओं ने आज के समय की में इस प्रयास को कथनी और करनी में भेद को समाप्त करने वाला बताया। ज्ञातव्य हो कि मंच ने विगत 8 मार्च विश्व महिला दिवस के अवसर पर 1001 नव नारी शक्ति को सम्मानित किया है।

डॉ. सत्या होप टॉक‌ के साथ विशिष्ट जनों बढाई मंच की शोभा

ज्ञात हो कि डॉ. रघुनाथ मिश्र सहज सम्मान 2025 से छंदोबद्ध साहित्यकार श्रीधर प्रसाद द्विवेदी ( डॉल्टनगंज ), छंदमुक्त साहित्यकार श्रीमती अंजलि डुडेजा ( पौड़ी ) और समाज के अति विशिष्ट व्यक्तित्व महेन्द्र कुमार त्रिपाठी ( गोला गोकर्णनाथ ) को तथा महामना मानस संतति एवं अनुज्ञा सम्मान से सभी कवि गण विभूषित हुए। हृदयांगन संस्था द्वारा युगल सरकार के चित्र पर आधारित प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों क्रमशः डॉ वर्षा खन्ना, डॉ इंदु अग्रवाल और श्रीमती संतोषी दीक्षित को सम्मानित किया गया। आयोजन की अध्यक्षता के साथ कॉफ़ी की अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष हृदयांगन संस्था डॉ. विद्युत प्रभा चतुर्वेदी “मंजू “जी ने किया।
डॉ. सत्य प्रकाश पांडेय जी संस्थापक डॉ. सत्या होप टॉक‌ के साथ विशिष्ट अतिथि डॉ. राम विनय सिंह जी, आदरणीय असीम शुक्ल जी, श्री भारत भूषण शर्मा एवं आदरणीय नीरज कांत सोती जी, डॉ. वर्षा खन्ना जी, श्रीमती यति शर्मा जी, श्रीमती रूबी कंचन जी, श्रीमती अनुपम शुक्ल जी, श्रीमती शुचि शर्मा जी, श्रीमती रचना शास्त्री एवं श्रीमती कात्यायनी जी, ने मंच की शोभा बढ़ाई।

कविता बिष्ट‘नेह’ जी को उत्कृष्ट कवि सम्मेलन संचालिका २०२५ सम्मान पत्र

मंच संचालन हेतु श्रीमती कविता बिष्ट ‘नेह’ जी को उत्कृष्ट कवि सम्मेलन संचालिका २०२५ शॉल सम्मान पत्र और मानदेय देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में डॉ. राकेश बलूनी, श्रीमती कविता बिष्ट ‘नेह’, श्री नीरज नैथानी, श्री नंदन राणा नवल, श्रीमती मणि अग्रवाल ‘मणिका’, डॉ. क्षमा कौशिक, डॉ. स्वाति मिश्रा, श्रीमती शोभा पराशर, श्रीमती अर्चना झा सरित, श्रीमती उषा झा, श्री शिव चरण शर्मा ‘मुंत्जर’, श्री दर्द गढ़वाली, श्री राकेश जैन, श्रीधर कृष्णार्थ, श्रीमती रंजना पाण्डेय, श्रीमती सुधा बसोर, श्री अरुण भट्ट, श्री जसवीर हलधर, श्रीमती संगीता बहुगुणा, श्री धर्मेंद्र उनियाल,श्री सत्य प्रकाश सत्य,श्रीमती अंशु जैन, श्रीमती स्वाति, श्रीमती संतोषी, श्रीमती रचना शास्त्री, श्रीमती विनोद शर्मा, श्रीमती ममता स्नेह, श्री सतेंद्र शर्मा तरंग, श्रीमती झरना माथुर, श्री संजय प्रधान, श्रीमती नीमा शर्मा, श्री मयंक चतुर्वेदी, श्रीमती महेश्वरी कनेरी आदि कवि कवियित्रियों द्वारा काव्य पाठ किया गया जिसकी उपस्थित विद्वतजनों ने मुक्तकंठ प्रशंसा की।

नवंबर माह में काशी मीट पर भी मुहर लगी

संस्थापक हृदयांगन संस्था समूह के डॉ. विधु भूषण जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीया डॉ. विद्युत प्रभा जी, डॉ सत्या होप टॉक के संस्थापक, डॉ. सत्य प्रकाश पांडेय जी वैज्ञानिक ,प्रधान संयोजक श्री नीरज कांत सोती जी के सौजन्य एवं आशीर्वाद से दून 2025 कार्यक्रम सफल एवं अत्यंत सुखद रहा।
मंचासीन गुणीजन एवं समस्त प्रभुत्त्व-जनों के आगमन से हरिशरणम में अमर बलिदान दिवस के उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाकर अध्यक्षीय उद्बोधन में पूर्णता प्रदान की। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विद्युत प्रभा जी और श्री नीरज कांत सोती जी ने सभी का अभिनंदन किया एवं हृदयांगन संस्था के कार्यों से अवगत कराया। सभी का काव्य पाठ अत्यंत मनमोहक रहा। बलिदान दिवस की शुभ बेला में देहरादून के समस्त साहित्यिक प्रेमियों ने आकर आयोजन को यादगार बना दिया। डा० सत्य प्रकाश पाण्डेय वैज्ञानिक बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय एवं संयोजक डॉ सत्य होप टाक समूह द्वारा आभार प्रकट किया एवं हरिशरणम् होम स्टे के संचालक श्री मंयक चतुर्वेदी जी की उत्तम व्यवस्था के लिए धन्यवाद आभार व्यक्त किया। आगे नवंबर माह में काशी मीट पर भी मुहर लगी है।