ब्यापारी वर्ग सरकारी कृत्यों से बेहद परेशान ‚नही हो पा रही सुनवाई

तरूण मित्र न्यूज

चकिया ‘चंदौली। हाल क्या है सरकारी विभागों का हर तरफ बंदरवाट की स्थिति बनी हुई है। चाहे मोदी जी या योगी लाख प्रयास कर ले लेकिन सरकारी तंत्र के बंदरवाट को कोई नही मिटा सकता। ब्यापारी वर्ग सरकार के कृत्यों से बेहद परेशान है।ब्यापारियों की चीजे चाहे लाख सही हो तो भी सैम्पल विभाग की मर्जी नही हुई तो आप का चालान तय है। अगर आप ने सुविधा शुल्क नही दिया तो सैम्पलिंग तय है। बाट माफ विभाग में रजिस्ट्रेशन के नाम पर एक ही ब्यापारी का कितने बार बाट माप का नम्बर लगेगा या बार – बार जबरजस्ती  ? इसके बावजूद अधिकारी बनकर लूट लिया जा रहा है। जी हाँ हम बात कर रहे है चकिया नगर के मे० रमेश सिंह  पुत्र स्व संतु सिंह के मिठाई के दुकान की।  जहा पर बाट  माप विभाग में रजिस्ट्रेशन के बावजूद अधिकारी बनकर आए लोगों ने दुकानदार से जबरजस्ती से रजिस्ट्रेशन का  पैसे ले लिए तथा गायब हो गए । अचानक हुई इस कार्यवाही  से दुकानदारों में रोष फैल गया इसके बाद व्यापारियों ने बाटमाप  विभाग के अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की ।

चकिया के मिठाई की दुकान का मामला

                              जानकारी के अनुसार रमेश सिंह पुत्र संत सिंह निवासी नगर पंचायत चकिया वार्ड नंबर 5 में सरदार जी जलपान  के नाम से मिठाई की दुकान चलाते हैं उन्होंने बताया कि  वाट माप विभाग द्वारा पूर्व में 2 वर्ष के लिए नियमानुसार रजिस्ट्रेशन कराया गया था। इसके संबंध में रसीद भी उनके पास थी । इसके बावजूद बाट माप विभाग के अधिकारी बनकर आए कुछ लोगों ने रशीद को गलत बताकर रजिस्ट्रेशन करने के नाम पर 1485/ रुपया जबरदस्ती ले लिया तथा चलते बने।  बता दे कि मेसर्स मनीष  बैलेन्स वर्क्स के नाम से उस फर्म का कोई बन्दा आया और जबरजस्ती 1485/ ले लिया। जानकारी होने पर आसपास के व्यापारियों में गहरा रोष फैल गया । जिसके बाद दुकानदार ने कार्यवाही की मांग की है।