सरदार गौतम सिंह

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चन्दौली। नगर के प्रतिष्ठित सी बी एस ई पाठ्यक्रम के प्राचीनतम विद्यालय सिटी मान्टेशरी कान्वेंट स्कूल की प्रबंधिका शहनाज बेगम का इन्तकाल रविवार को हो गया वे लगभग 67 वर्ष की थी।

ईद की नमाज के बाद किया जायेगा सुपुर्दे खाक

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहनाज बेगम की तबीयत पिछले तीन चार माह से खराब चल रही थी। जिनका निधन वाराणसी में रविवार की अपरान्ह हो गया जिनको सोमवार को ईद की नमाज के बाद अपरान्ह 1 बजे सुपुर्दे खाक किया जायेगा। वही बता दे कि शहनाज बेगम ने अपने विद्यालय को पढाई के क्षेत्र में एक अनुठी पहचान बनाई थी वो भी अपनी बदौलत। इन्होने अपने पिछे अपना भरा पूरा परिवार छोड रखा है। जिसमें इनके एक पुत्र व पुत्रियां है। जानकारी मिलते ही उनके यहाँ सान्त्वना देने वालों का ताता लगा रहा।