[smartslider3 slider=”2″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

नौगढ‚चंदौली।थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुद्ववार को अल सुबह कोईलरवा हनुमान मंदिर के समीप से 54 राशि गोवंश के साथ 5 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1 अदद तमंचा 315 बोर 1 अदद चाकू व 1 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय ने बताया कि बुद्ववार को भोर में मुखबिर से सूचना मिली कि पशु तस्करों द्रारा पैदल के रास्ते पशुओं को लेकर के बिहार राज्य स्थित पशु वधशाला ले जाया जायेगा।
सूचना को पुष्ट कर तत्काल पुलिस के जवानों की टीम गठित कर के संभावित स्थान पर कड़ी चौकसी शुरू कर दी गई।
जमसोती जंगल की ओर से ले जाए जा रहे पशुओं की आहट सुनकर सक्रिय पुलिस ने घेराबंदी कर के 54 राशि गोवंश को बरामद कर 5 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
जिनकी तलाशी मे 1 अदद 315 बोर तमंचा 1 अदद चाकू व 1 अदद जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ।
गिरफ्तार पशु तस्करों को नौगढ थाने पर लाकर के हुयी पूछताछ में अपना नाम व पता रामदुलारे पुत्र सरजू निवासी मदारपुर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर चंदन पुत्र बशिष्ठ निवासी बबुरहन थाना चैनपुर जनपद कैमूर बिहार मटरू पुत्र रघुवीर थाना चैनपुर जनपद कैमूर बिहार हरिनारायण पुत्र विश्वनाथ निवासी चन्दईपुर थाना कोतवाली देहात जनपद मिर्जापुर सिन्टू यादव उर्फ लवकुश पुत्र रामजी निवासी दीपनगर थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर बतलाया गया।
गिरफ्तार पशु तस्करों के विरुद्ध गो वध निवारण व पशु क्रुरता अधिनियम तथा 3/25 व 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है।

[smartslider3 slider=”4″]