आशु पंडित की रिर्पोट
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेट वर्क
चकिया‚चंदौली। DFO के निर्देश पर नवागत वन क्षेत्राधिकारी चकिया द्वारा वन भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। चिन्हित अतिक्रमण जमीन की जियो टैगिंग कराने के साथ ही उसे अग्रिम मृदा कार्य की योजना में शामिल करने पर काम किया जा रहा है।
वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा 50 हेक्टेयर जमीन को कब्जा किया गया है जिसको हटाने के लिए चलेगा अभियान
वन विश्राम के दिलकुशा में पत्रकारों को जानकारी देते हुए वन क्षेत्राधिकारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि भभौरा बीट के मुसाखांड़ 13(अ ) कंपार्टमेंट नंबर के अंतर्गत मुसाहिबपुर (केवलाखांड़) में स्थित वन भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा लगभग 50 हेक्टेयर जमीन को कब्जा किया गया है। बताया अतिक्रमण की गई जमीन की जियो टैगिंग कराने के साथ ही उसे अग्रिम मृदा कार्य में शामिल कर दिया गया है। रेन्जर ने बताया कि उपजिलाधिकारी चकिया से आगामी 28 दिसंबर को पुलिस बल की मौजूदगी ने अतिक्रमण हटाने के संबंध में वार्तालाप किया गया है।