अटल बिहारी वाजपेई जी के अटल फैसलों ने देश की तस्वीर हमेशा के लिए बदल दिया – विधायक कैलाश खरवार

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚ चन्दौली। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती जिले भर में मनाई गई। जगह-जगह हुए कार्यक्रमों में लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके योगदान पर चर्चा की गई। साथ ही उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। जिला मुख्आयालय पर भाजपा के जिला कार्यालय पर भी जयंती मनाई गई। जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह व भाजपा के जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह एड ने भी अटल जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर उन्हे श्रध्दांजलि दी। इस दौरान भारी संख्या में भाजपाईजन मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात सुनने के साथ मनी अटल बिहारी वाजपेईजी की जयंती

नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर 11 में पूर्व सभासद व भाजपा नेता गौरव श्रीवास्तव के आवास पर व वार्ड न0 4 में मुस्लिम बाहुल्य इलाके में परवेज खाँ के मकान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात सुनी गई, वहीं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी का जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। वार्ड न0 4 के मुख्य अतिथि जिला महामंत्री उमाशंकर सिह रहे । वही वार्ड नं011 गौरव श्रीवास्तव के आवास कार्यक्रम के पूर्व मुख्य अतिथि चकिया विधायक कैलाश खरवार रहे। कार्यक्रम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया। तथा पी एम के मन की बाते सुनी गई व अटल जी के कृत्यों पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में जिला उपाध्यक्ष डा0प्रदीप मौर्या ‚किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा‚औरंगजेब खा‚परवेज‚ आरिफ खान सहित कई मुस्लिम कार्यकर्ता रहे।

महिला मोर्चा जिला कार्यकारणी सदस्य अर्चना श्रीवास्तव, व भाजपा नेता गौरव श्रीवास्तव ने आए हुए मुख्य अतिथियों का माला पहनाकर व अंगवस्त्रम से किया स्वागत

मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे विधायक कैलाश खरवार ने बताया भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 98वीं जयंती है। तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी को हर कोई अपनी-अपनी तरह से याद कर रहा है। वाजपेयी ने पीएम रहते हुए कई बड़े और कड़े कदम उठाए थे। उनके कई फैसलों ने देश की तस्वीर हमेशा के लिए बदल दिया।

इस दौरान उमाशंकर सिंह ,डॉक्टर प्रदीप मौर्य, राघवेंद्र प्रताप सिंह, भगवानदास मौर्या, गौरव श्रीवास्तव, कैलाश जायसवाल, शुभम मोदनवाल ,राजकुमार जयसवाल, अर्चना श्रीवास्तव, दिव्या जायसवाल, सुशील पांडे, रवि गुप्ता, राजू वर्मा, लकी जायसवाल, प्रदीप जायसवाल, राजेश चौहान, दीपक चौहान, उमेश शर्मा ,राजकुमार गुप्ता, रामबाबू सोनकर, अनुराग जायसवाल, ज्योति श्रीवास्तव, प्रमिला शुक्ला ,बसंती चौहान, मारुति नंदन , संदीप गुप्ता आशु, सुरेश सोनकर, अनिल खरवार, अनिल केसरी, दिनेश कसौधन, सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow