एक सप्ताह में पांच से अधिक लोगों की हो चुकी है मौत

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। घने कोहरे के कारण ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। चंदौली में रेलवे लाइन पार करते समय फूल व्यवसायी और सैयदराजा रेलवे स्टेशन के समीप एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया।  कोहरे में ट्रेनें धीमी गति से चल रही है। बावजूद इसके लगातार इसकी चपेट में आने से लाइन पार करते समय लोगों की मौत हो रही है। एक सप्ताह में पांच से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 

नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 निवासी राजेश कुमार उर्फ दद्दन सैनी रविवार की सुबह किसी काम से मुंसफ कटरा से सकलडीहा रोड की तरफ जा रहा था। वह रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार ट्रेन आती नहीं दिखी और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मोत हो गई। हादसे की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

राजेश की पत्नी मंजू के सामने दुखों का पहाड़ टूट गया। उसके दो पुत्र और एक पुत्री अनाथ हो गये। मृतक का बड़ा बेटा  आशीष कुमार (10), कृष्ण कुमार (8) और बेटी लक्ष्मी पांच वर्ष की तो समझ में ही नहीं आ रहा था कि उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं रहे।

नववर्ष की खुशियां गम में बदल गईं

वहीं दूसरी ओर सैयदराजा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या चार के पास शनिवार की देर रात सुंदरवन निवासी नवमी (38) की घने कोहरे से ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। रेलवे स्टेशन के उत्तर तरफ सैयदराजा का सुंदरवन इलाका है। शनिवार को आधी रात के बाद नवमी रेलवे स्टेशन से होते हुए घर लौट रहा था।

वह प्लेटफॉर्म संख्या चार पर रेलवे लाइन पार कर रहा था। कोहरे से आती ट्रेन नहीं दिखी और चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। नवमी की मौत से पत्नी मुन्नी और दो बेटियों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। दोनों परिवारों में नववर्ष की खुशियां गम में बदल गईं।

[smartslider3 slider=”2″]
[smartslider3 slider=”4″]