खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली । जिलाधिकारी ईशा दुहन ने सहकारी समिति इलिया धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण कर वहां चल रहे धान खरीद के विषय में पूछताछ कर जानकारी ली। क्रय केंद्र पर किसानों द्वारा धान बेचा जा रहा था। मौके पर अपना धान विक्रय कर रहे किसानों से पूछताछ करने पर उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि क्रय केंद्र पर सहूलियत पूर्वक किसानो का धान खरीदा जा रहा है।

जिलाधिकारी ने किया धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण

धान विक्रय करने में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं है। पूछताछ में क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि उक्त दिवस तक धान क्रय केंद्र पर अब तक किसानों से कुल धान की खरीद की जानकारी ली। निर्देशित करते हुए कहा कि आगे भी किसानों के धान की खरीद तेजी से खरीद सुनिश्चित रहे। जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि क्रय केंद्र पर पर्याप्त इलेक्ट्रिक कांटा, नमी मापक यंत्र, तिरपाल, बोरे आदि का प्रबंध सुनिश्चित रहे। जिलाधिकारी ने नमी मापक यंत्र एवं अतिरिक्त बोरों का प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश क्रय केंद्र प्रभारी को दिए। उन्होंने कहा कि सहूलियत पूर्वक व पूरी पारदर्शिता के साथ किसानों के धान की खरीद तेजी से किया जाए। धान खरीद में किसानों को कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow