खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

कमालपुर‚चंदौली। हरिद्वार राय इंटर कालेज बभनियांव के पसिसर में शनिवार को प्रोफेसर पूर्णमासी राय पूर्व आचार्य व अध्यक्ष मगध विश्वविद्यालय बोधगया तथा सुप्रसिद्ध साहित्यकार व आलोचक की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि एवं प्रोफेसर पूर्णमासी राय ग्रंथालय का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत भाजपा के वरिष्ठ नेता ड़ा0 हरेंद्र राय, ड़ा0 अवधेश प्रधान ड़ा0 प्रदीप कुमार संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी, ड़ा0 रामसुधार सिंह, ड़ा0 उदय प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती, हरिद्वार राय व पूर्णमासी राय के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित, दीप प्रज्वलित व ग्रंथालय का उद्घाटन कर किया गया।

प्रोफेसर पूर्णमासी राय का साहित्य के क्षेत्र में शिक्षा की लौ को जलाने का किया काम

मुख्य अतिथि ड़ा0 अवधेश प्रधान ने कहा कि प्रोफेसर पूर्णमासी राय का साहित्य के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान रहा है।उन्होंने अपने जीवनकाल में शिक्षा की लौ को जलाने का काम किया था।वह हमेशा परिवार व अपने लोगो को शिक्षा से जोड़ने के लिए प्रयास करते रहे।जो परिवार अपने पूर्वजों को सम्मान देने का काम करता है।वह परिवार जीवनभर बुलंदियों को छूने में कामयाब होता है।

अच्छे व्यक्तित्व को चीरकाल तक किया जाता है याद -ड़ा0 रामप्रताप सिंह

ड़ा0 रामप्रताप सिंह ने कहा कि अच्छे व्यक्तित्व को चीरकाल तक याद किया जाता है।साहित्यकारों में पूर्णमासी राय का नाम सर्वोपरि माना जाता है।ड़ा0 प्रदीप कुमार ने कहा कि उन्होंने जीवन को आगे बढ़ने के लिए अपने साहित्य में लिखने में काम किए थे।आज उनकी लेखनी को पढ़कर जीवन मे आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।इस मौके पर ड़ा0 हरेंद्र राय, ड़ा0 रामप्रताप राय, सुनील सिंह, राजेश सिंह, अनुपम राय, राजेश तिवारी, जयप्रकाश सिंह, परमानंद सिंह, जयप्रकाश उपाध्याय, श्यामसुंदर बिन्द, कामेश्वर राय,अनिल सिंह झुंना, ड़ा0 संजय सिंह, सत्यवान मौर्य आदि रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow