नगर पंचायत के ईओ ने की जांच, कहा कि आग से मिलेगी लोगो को राहत
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया, चंदौली। आखिरकार नगर पंचायत प्रशासन सोमवार को चेता और लगातार बढ़ते ठंड को देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन द्वारा नगर के कुल 30 प्रमुख स्थानों पर अलाव जलवाने की व्यवस्था की गई ।
नगर पंचायत के ई ओ मेहीलाल गौतम ने बताया कि लगातार तीस स्थानों पर अलाव जलाये जा रहे है। जहां पर प्रतिदिन अलाव जल रहा है। नगरवासी सहित राहगीर आग तापकर काफी राहत महसूस कर रहे हैं।
यहाँ – यहाँ जलाये जा रहे अलाव
नगर पंचायत के मोहम्मदाबाद बैरियर, रैन बसेरा, ट्यूबेल वार्ड नंबर एक, जिला संयुक्त चिकित्सालय, गांधी पार्क तिराहा, सहदुल्लापुर तिराहा, ब्लॉक परिसर में बने गौशाला, ब्लॉक तिराहा, नगर पंचायत कार्यालय, पुरानी चकिया मस्जिद के पास, उप जिलाधिकारी आवास, तहसील परिस, नौगजा शहीद पार्क स्थल, रोडवेज बस स्टैंड के पास, पुरानी सब्जी मंडी, मुंसिफ कोर्ट, सीओ आवास, थाना परिसर, मां काली मंदिर परिसर, डॉक्टर बी पी सिंह चौराहा, सिंचाई कॉलोनी, सहदुल्लापुर बैरियर के पास, कचहरी परिसर सहित कुल 30 स्थानों पर नगर पंचायत द्वारा अलाव जलाए जा रहे हैं।
वही बता दे कि लगातार हो रही नगर पंचायत की किरकिरी को देखते हुए आखिरकार नगर पंचायत प्रशासन चेता और अलाव की ब्यवस्था करवाई। इसके पूर्व ब्यापारियों द्वारा नगर पंचायत के अलाव न जलाये जाने के कारण अपने बल पर अलाव जलाया जा रहा था।