क्षेत्र पंचायत व ग्राम प्रधान के दो-दो रिक्त पदों पर आज होगा उपचुनाव
मतदान के लिए प्रशासन की ओर से बनाए गए 11 बूथ
खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली । गुरुवार को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग क्षेत्र पंचायत व ग्राम प्रधान के दो-दो रिक्त पदों पर उपचुनाव के लिए करेंगे। गुरूवार की सुबह सात बजे से आरंभ होने वाले मतदान को लेकर पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच गईं हैं। शाम पांच बजे तक सकुशल मतदान संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं, प्रत्येक बूथ पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। साथ ही सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को निगरानी के लिए तैनात किया गया है। पांच अगस्त को मतगणना का कार्य संपन्न होगा।
गुरूवार की सुबह सात बजे से मतदान आरंभ होकर शाम पांच बजे तक पड़ेंगे वोट
जिले में क्षेत्र पंचायत सदस्य के पांच व ग्राम प्रधान के दो रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होना था, लेकिन तीन क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर निर्विरोध निर्वाचन सुनिश्चित होने से अब दो क्षेत्र पंचायत व दो ग्राम प्रधान के पद पर मतदान होगा। इसमें चकिया ब्लाक में क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए उतरौत व सिकंदरपुर, ग्राम प्रधान पद के लिए धानापुर विकास खंड के मेढ़ान व सकलडीहा में चांदपुर में मतदाता गांव के लोग गाॅव की सरकार बनाएंगे। मतदान के लिए प्रशासन की ओर से 11 बूथ बनाए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर सभी बूथों पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान के बाद पांच अगस्त को सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य संपन्न कराया जाएगा।