खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ़‚चंदौली।आरक्षित वनभूमि मे अवैध रूप से कराए जा रहे बोरिंग कार्य की सूचना पर वनकर्मियों ने बोरिंग मशीन को पकड़ कर वन रेंज कार्यालय लाया।
जहां पर वन अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।
इस बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी मकसूद हुसैन ने बताया कि सोमवार को रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली कि वन रेंज के जयमोहनी पोस्ता गांव के समीप आरक्षित वनभूमि मे अवैध रूप से बोरिंग कार्य कराया जा रहा है।
जिसपर वनकर्मियों की टीम गठित कर मौके पर दबिश देकर के बोरिंग मशीन को पकड़ लिया गया।
वनविभाग की अचानक कार्यवाही देख बोरिंग कार्य में लगे श्रमिक व बोरिंग करा रहा ब्यक्ति मौके पर से भाग गए।
बरामद बोरिंग मशीन को वन रेंज कार्यालय लाकर के वन अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।