खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। गणतंत्र दिवस पर महेन्द्रा टेक्निकल इण्टर कालेज के ग्राउंड में जनपद चन्दौली पुलिस द्वारा 74वें गणतंन्त्र दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय- भारी उद्योग मंत्री, भारत सरकार द्वारा ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली गयी । 
 मुख्य अतिथि के साथ श्री अंकुर अग्रवाल पुलिस अधीक्षक चन्दौली के द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया, तत्पश्चात परेड द्वारा मार्च पास्ट किया गया। मार्च पास्ट के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा संविधान एवं सड़क सुरक्षा का शपथ दिलाया गया।

 मुख्य अतिथि महोदय द्वारा गणतंत्र दिवस पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करने के बाद जनपद चन्दौली के इंवेस्टर समिट बेवसाइट का लोकार्पण कर पुलिस पदाधिकारियों एवं जनपद अन्य लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वालों को मेडल/प्रशस्ति पत्र तथा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के आश्रितों को सम्मानित किया गया।
                        विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस पर मनमोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, कार्यक्रम के उपरांत सभी को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया। इस भव्य परेड के समय जनपद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी गण के साथ ही काफी संख्या में महानुभावगण,अतिथिगण, आस-पास का क्षेत्रीय जनसमूह, पत्रकार-बन्धु तथा विद्यालयों के शिक्षक व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
[smartslider3 slider=”2″]
[smartslider3 slider=”4″]