[smartslider3 slider=”7″]

अवैध काटे गए बबूल के पेड़ों को वन विभाग ने लिया कब्जे में

आशु पंडित की रिपोर्ट

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया ‚चंदौली।चकिया रेंज अंतर्गत बैरा के आरक्षित वन क्षेत्र से अवैध तरीके से काटे गए बबूल के पेड़ को बीते रविवार की शाम वन विभाग ने कब्जे में ले लिया। पेड़ काटने वाले आरोपी दिरेहूं गांव निवासी जगरनाथ यादव सहित तीन अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध वन अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही कोतवाली पुलिस को उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गयी है।

वन विभाग की कार्रवाई से पेड़ों की तस्करी करने वालों में मचा हड़कंप

चकिया वन क्षेत्राधिकारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बैरा जंगल के आरक्षित वन क्षेत्र से चन्द्रप्रभा नदी के किनारे हथिनी वन ब्लॉक कक्ष संख्या 3 में दिरेहूं गांव निवासी जगरनाथ यादव कुछ लोगों के साथ अवैध तरीके से बबूल के पेड़ों को कटवा रहा है। जिस पर रविवार की देर शाम वन विभाग की टीम को तत्काल मौके पर भेजकर बबूल के काट कर रखे गए बोटा को कब्जे में ले लिया गया। वन विभाग की कार्रवाई के दौरान जगरनाथ यादव सहित उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए।

[smartslider3 slider=”4″]

जब्त की गई लकड़ी को रेंज कैंपस में ले जाकर किया सीज

जब्त की गई बबूल की लकड़ी को निजी साधन से रेंज कैंपस में ले जाकर सीज कर दिया गया।
रेंजर ने बताया अवैध कटान में संलिप्त चिन्हित लोगों के विरुद्ध वन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही कोतवाली पुलिस को लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम और भारतीय वन अधिनियम की धारा 26 (च) के तहत मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है।
इस दौरान वन विभाग की टीम में फिरोज गांधी, वनरक्षक यशवंत सिंह, नगीना ,काशीनाथ सिंह, शंकर सहित तमाम वन कर्मी मौजूद रहे।

[smartslider3 slider=”2″]