[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
कमालपुर, चन्दौली।योगी सरकार के फरमान के बाद भी नही मान रहे मुन्ना भाई आखिकार खामियाजा भुगतना ही प
। जब पुलिस ने मुन्नाभाई को पकड़ कर सलाखों के पिछे डाल दिया। हाई स्कूल विज्ञान की प्रथम पाली की परीक्षा में स्व बच्चन मेमोरियल इंटर कालेज इनायतपुर में सोमवार को एक मुन्ना भाई पकड़ा गया ।गिरफ्तार छात्र को धीना पुलिस ने वांछित धाराओं में जेल भेज दिया।

शक होने के बाद कड़ाई से पूछताछ की गई तो छात्र ने अपना असली नाम बताया

अमर शहीद विद्या मंदिर शहीद गांव का परीक्षा केंद्र स्व बच्चन मेमोरियल इंटर कालेज इनायतपुर में हाई स्कूल के छात्र अभिषेक यादव पुत्र जयप्रकाश यादव ग्राम रमरेपुर की परीक्षा जुम्मन अली पुत्र सरवर अली बभनियाव कमालपुर का निवासी है।परीक्षा केंद्र पर तैनात पर्यवेक्षक द्वारा शक होने पर सम्बंधित छात्र के बारे में केंद्र व्यवस्थापक को दी गयी ।केंद्र व्यवस्थापक सोनी देवी द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई तो छात्र ने अपना असली नाम बताया ।

[smartslider3 slider=”4″]

मुन्ना भाई के इक्जाम देने की जानकारी होते ही मची खलबली

पता चलते ही परीक्षा केंद्र पर खलबली मच गई।केंद्र व्यवस्थापक की सूचना पर पहुची धीना पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार के मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया ।वैसे गिरफ्तार छात्र द्वारा किया गया कृत्य से स्कूल प्रबंधन में खलबली मच गई।सरकार द्वारा नकल पर रोक लगाने की कवायद पर यह स्कूल फिसड्डी साबित हो रहा ।यहां शुरुआत से कड़ाई की गई होती तो यह कृत्य नही होता यहां पर्यवेक्षक द्वारा बताया गया की कई छात्र इस तरह परीक्षा दे रहे है ।अब अगली परीक्षामे पता चल जाएगा ।दो छात्र तो परीक्षा छोड़कर गायब हो गए।

[smartslider3 slider=”2″]