WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

कुशीनगर । प्यार भी क्या चीज है किसी से हो जाता है ǃ क्या इसमें रिस्तों के लिहाज करने की भी बात शेष नही रह जाती। कुछ ऐसा ही माजरा यहा देखने को मिला जहा पर महिला को समधी से ही प्यार हो गया। वर्षों से बाहर रह रहा पति जब घर पहुंचा तो प्यार में रोड़ा बने पति को समधी के साथ मिलकर कत्ल कर डाला।तुर्कपट्टी थाने में सीओ ने घटना का पर्दाफाश किया। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow

मामले का खुलासा होने पर लोगो की खिसक गई पैरो तले जमीन

बीते 13 फरवरी को तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के खिरियां गांव के निकट गन्ने के खेत में एक शव मिला था, जिसका गला गहराई तक कटा था। शव की पहचान मछरिया बसंत भारती गांव के नौगावां टोला निवासी मुन्ना मद्धेशिया (50) पुत्र हरि मद्धेशिया के रूप में हुई थी। इस मामले में पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी थी। इस मामले का जब खुलासा हुआ तो सबने दांतों तले अंगुली दबा ली।

पति के न रहने पर समधी के साथ नजदिकीया बदल गया शारीरिक सम्बंध में

सोमवार को तुर्कपट्टी थाने में प्रेसवार्ता करते हुए तमकुहीराज के क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कालरा ने बताया कि मुन्ना मद्धेशिया चार साल पूर्व ओमान कमाने चला गया। उस दौरान उसकी पत्नी की बड़ी बेटी के ससुर के साथ नजदीकियां बढ़ गईं। धीरे-धीरे दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गया। दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने। चार साल बाद जब मुन्ना गांव लौटा तो उनके प्यार में रोड़ा बनने लगा। इस पर पत्नी ने समधी के साथ मिलकर कत्ल की योजना बनाई। 13 फरवरी की सुबह जब मुन्ना तुर्कपट्टी से घर जा रहा था तो थाना क्षेत्र के खिरियां में उसके सिर पर बांस के डंडे से वार कर दिया। जब वह अचेत हो गया तो उसे गन्ने के खेत में ले जाकर गला रेत कर उसका कत्ल कर डाला।

पुलिस ने हत्यारिन पत्नी के साथ ही उसके प्रेमी समधी संग हत्या में प्रयुक्त सामान किया बरामद

पुलिस ने मृतक की पत्नी रेखा को उसके घर से तथ्गा उसके प्रेमी समधी हौसला प्रसाद को तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के बघौच मोड़ से गिरफ्कितार कर लिया है। पुलिस ने कत्ल में प्रयुक्त बांस का डंडा, एक चाकू और तीन मोबाइल फोन बरामद किया है। दोनों के खिलाफ षडयंत्र और हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।