नाम और प्रोफाइल पिक्चर हुई CHANJE लिखा Yuga Labs
ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक होने की खबर है। हैकर्स ने टीएमसी का प्रोफाइल पिक्चर और नाम बदल दिया है। प्रोफाइल पर टीएमसी की जगह Yuga Labs लिखा नजर आ रहा है।
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क एजेंशी
नई दिल्ली। पं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। बताया जा रहा है कि टीएमसी के ट्विटर अकाउंट को मंगलवार तड़के हैक कर लिया गया। । हैकर ने टीएमसी के ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल पिक्चर और नाम को बदल दिया। ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर ‘युग लैब्स’ कर दिया गया। दरअसल, युग लैब्स अमेरिका स्थित एक ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो एनएफटी और डिजिटल संग्रह विकसित करती है। यह क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल मीडिया में भी माहिर कंपनी है।
The All India Trinamool Congress has not yet released an official statement about this
Last year in April, Twitter account of Uttar Pradesh Chief Minister’s Office (CMO) was hacke
UP CMO (@CMOfficeUP) Twitter account has four million followers at present.
इसके पहले भी 10 दिसंबर को वाईएसआर कांग्रेस का एकाउंट भी हैक ‚अन्य पार्टियों के ट्विटर हैंडल भी हुए है हैक
इससे पहले भी कई पार्टियों के ट्विटर हैंडलों को हैक किया जा चुका है। बीते साल 10 दिसंबर को वाईएसआर कांग्रेस का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था। इस अकाउंट पर क्रिप्टो करेंसी के पक्ष में ट्वीट किए गए थे। पार्टी के ट्विटर बायो को भी बदल दिया गया था। अक्टूबर में तेलुगू देशम पार्टी का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया था। अप्रैल 2022 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था।