WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

लालू-राबड़ी समेत सभी आरोपियों को 15 मार्च को कोर्ट में पेश होने का निर्देश

रिपोर्ट अनमोल कुमार

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क 
नई दिल्ली। सिंगापुर से किडनी प्रत्यारोपण कराकर दिल्ली में स्वास्थ्य लाभ कर रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की फिर मुश्किलें बढ़ेगी। दिल्ली की एक अदालत ने नौकरी के बदले जमीन से जुड़े कथित घोटाले के संबंध में पूर्व रेलवे मंत्री लालू प्रसाद यादव को समन भेजा गया है। 

तोहफे में या बेची गई जमीन के बदले में रेलवे में कथित तौर पर नौकरी देने का मामला

कोर्ट ने लालू यादव के अलावा उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित और दो पुत्रियों समेत 16 लोगों को को सम्मन भेजा। यह मामला लालू के परिवार को तोहफे में या बेची गई जमीन के बदले में रेलवे में कथित तौर पर नौकरी दिए जाने से संबंधित है। मामला तब का है, जब लालू यादव 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री थे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow

विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने आरोपियों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने का दिया निर्देश

इस मामले में विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने आरोपियों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया। न्यायाधीश ने कहा कि आरोपपत्र, रिकॉर्ड में उपलब्ध दस्तावेजों और सामग्री की जांच करने पर प्रथम दृष्टया यह दिखता है कि भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, धारा 420, 467, 468 और 471 तथा भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध किया गया। परिणामस्वरूप, इन अपराधों पर संज्ञान लिया गया है।

CBI में इस मामले में जांच के बाद लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ मामला दर्ज

गौरतलब है कि CBI ने इस मामले में जांच के बाद लालू प्रसाद यादव और उनकी बेटी मीसा भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि जो जमीनें ली गईं वो राबड़ी देवी और मीसा भारती के नाम पर भी ली गईं। CBI ने जांच के दौरान ये पाया गया है कि आरोपियों ने मध्य रेलवे के तत्कालीन महाप्रबंधक और केंद्रीय रेलवे के सीपीओ के साथ साजिश रचकर जमीन के बदले में अपने या अपने करीबी रिश्तेदारों के नाम पर लोगों को नियुक्त किया था।

CBI के मुताबिक लालू प्रसाद ने उम्मीदवारों से रेलवे के विभिन्न जोन में ग्रुप डी के पदों पर नौकरी के बदले अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन ली थी

यह भूमि प्रचलित सर्किल रेट से कम और बाजार दर से काफी कम कीमत पर अधिग्रहित की गई थी। CBI के मुताबिक 2004 से 2009 की अवधि के दौरान, लालू प्रसाद ने उम्मीदवारों से रेलवे के विभिन्न जोन में ग्रुप डी के पदों पर नौकरी के बदले अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर जमीन ली थी और आर्थिक लाभ प्राप्त किया था।
पटना के रहने वाले कई लोगों ने खुद या अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से प्रसाद के परिवार के सदस्यों और उनके परिवार के नियंत्रित एक निजी कंपनी के पक्ष में पटना स्थित अपनी जमीन बेची थी, वे ऐसी अचल संपत्तियों के हस्तांतरण में भी शामिल थे।

भर्ती के लिए विज्ञापन या कोई सार्वजनिक नोटिस नहीं किया गया था जारी

रेलवे में भर्ती के लिए विज्ञापन या कोई सार्वजनिक नोटिस जारी नहीं किया गया था, फिर भी जो पटना के निवासी थे, उन्हें मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित विभिन्न जोनल रेलवे में सब्स्टिटूट के रूप में नियुक्त किया गया था। CBI का कहना है कि इस मामले में पटना में 1,05,292 फुट जमीन लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों ने विक्रेताओं को नकद भुगतान कर अधिग्रहित की थी।

समन में इनके नाम हैं शामिल

  1. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव
  2. राबड़ी देवी पूर्व मुख्यमंत्री बिहार
  3. मीसा भारती, लालू यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद
  4. लालू यादव की बेटी हेमा यादव
  5. राजकुमार सिंह
  6. अजय कुमार
  7. मिथिलेश कुमार
  8. धर्मेंद्र राय उर्फ धर्मेंद्र कुमार
  9. संजय राय उर्फ संजय कुमार
  10. पिंटू कुमार
  11. विकास कुमार
  12. प्रेम चंद्र कुमार
  13. दिलचंद्र कुमार
  14. हृदयानंद चौधरी, गोपालगंज के मीरगंज निवासी
  15. लाल चंद्र कुमार
  16. अभिषेक कुमार, बिहटा के बिडौल निवासी