[smartslider3 slider=”7″]

सुबास ने बीस भेड़ों को बेचकर एक लाख रुपए रखा था

रामयश चौबे की रिर्पोट

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

शहाबगंज‚ चन्दौली। स्थानीय थाना क्षेत्र के बड़गांवा गांव में बुधवार की दोपहर में चोरों ने घर में घुसकर दो घरों से बक्से का ताला तोड़कर जेवरात सहित लाखों रुपए का माल पार कर दिया।
चोरी की जानकारी होने पर घर वालों ने पुलिस को सूचना दिया। घटना स्थल पर पहुंच कर पुलिस ने मौका मुआयना किया। वही पीड़ित ने लिखित तहरीर थाने पर दिया।

[smartslider3 slider=”4″]

बुधवार की दोपहर की ताला तोड़कर हुई चोरी

गांव के लाल बहादुर पाल व सुबास पाल का घर अगल बगल है। बुधवार की दोपहर में लाल बहादुर की पत्नी घर में ताला बंद कर गांव से बाहर पाही पर चली गयी।घर पर एकांत पाकर चोर दरवाजे का ताला तोड़कर घुस गये। वही घर में रखे बड़े बक्से का ताला तोड़कर 15हजार रुपए नगद,सोने की चैन, कनफूल व चांदी की पैंजनी , करधनी सहित अन्य समान ले गये।

एस आई अनिल सिंह ने घटनास्थल का किया मौका मुआयना

पाही से घर वापस आने पर ताला टूटा व आंगन में बिखरा समान देख अचंभित हो गयी। वही पास के मकान सुबास के घर में भी रखे आलमारी का ताला तोड़कर मकान बनवाने के लिए रखा एक लाख रुपए व जेवर ले जाने में सफल रहे।सुबास ने बताया कि तीन दिन पूर्व ही बीस भेड़ों को बेचकर एक लाख रुपए घर पर रखा था। भुक्तभोगियों ने पुलिस को सूचना दिया। वही एस आई अनिल सिंह ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

[smartslider3 slider=”2″]