[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। हिंदू धर्म में होली का त्योहार बेहद खास होता है और इसकी धूम भारत वर्ष के हर राज्य में देखने को मिलती है। इस साल होली का त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा। होली एक ऐसा त्योहार है जिसे हर हिन्दू पूरे जोशोखरोश के साथ सेलिब्रेट करने से पिछे नही रहता। इसकी तैयारी एक पखवारे से प्रारम्भ हो जाया करती है। ऐसे में नये – नये कपडो की खरीददारी के साथ नये – नये पकवानों के बनाये जाने का प्रोग्राम बनता हैं ।

[smartslider3 slider=”4″]

समाज सेवी ने रंग गुलाल सहित 250 घरों में सौपी होली मनाने की सामग्री‚ सामग्री पाते ही खिले चेहरे

नगर के प्रमुख समाजसेवी व भाजपा के मंडल महामंत्नी कैलाश कैलाश प्रसाद जायसवाल ने एक अनोेखी पहल प्रारम्भ की। वे डोर -टू-डोर जाकर लोगों को होली मनाने की शुभ कामनाएं देते हुए होली पर बनाये जाने वाली सामग्री चिप्स, पापड़, तेल, रिफाइंड, रंग गुलाल वितरित किए उन्होने 250 घरो में होली मनाने की सामग्री सौपी। जब खबरी ने उनसे पूछा कि आखिर आप क्यो बाट रहे है ये सामग्री तो उन्होने कहा कि भाई साहब हम सभी लोग तो सभी त्योहार बडे ही धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाते है लेकिन कभी आप ने सोचा कि जिनके पास त्योहार मनाने के लिए कोई संसाधन नही है अगर उन्हे त्योहार मनाने की सामग्री सौपी जाय तो उनके चेहरे की खुशी ही कुछ और होती है। उन्होने कहा कि उनके साथ त्योहार मना कर तो देखिए नियत न बदल जाय तो कहिए।

वही बता दे कि समाजसेवी कैलाश प्रसाद लगातार कोरोना काल से लेकर आज तक हर वक्त दबे कुचले लोगो के बीच कुछ न कुछ नया करने की सोचते रहते है।

इन्होने चकिया नगर पंचायत के 250 दलित व अति पिछडों के बीच रंग ‚गुलाल‚ रिफाइंड‚ के साथ होली के त्योहार मनाने की सामग्री बांटी। जिससे इनके चेहरे चमक उठे। इस दौरान मनीष जायसवाल, संदीप मोदनवाल, गोलू, मुजाहिब, अमित जायसवाल आदि मौजूद रहें।

[smartslider3 slider=”2″]