ग्राम्य विकास की मजबूत व अहम कड़ी हैं रोजगार सेवक- आलोक सिंह
शांति और सौहार्द से मनाए रंगोत्सव- बीडीओ
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
सोनभद्र। अबीर गुलाल की मस्ती में सराबोर उल्लास प्रेम व एकता रंग में डूबा नगवां ब्लाक सभागार में संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियो को कर्तव्यबोध कराते हुए पदीय दायित्व के निर्वहन की सपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह व विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी राकेश सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम के संचालन संघ के प्रदेश सचिव व संरक्षक प्रभात सिंह चन्देल ने किया।
ग्राम रोजगार सेवक संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियो का सपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न
समारोह का शुभारम्भ आगन्तुक अतिथियों के स्वागत माल्यार्पण के पश्चात अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह भेंट कर के किया गया तथा ग्राम रोजगार सेवक संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियो का सपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
उ.प्र. ग्राम रोजगार सेवक संघ ब्लाक इकाई नगवां द्वारा आयोजित सपथ ग्रहण व होली मिलन समारोह को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने कहा कि जीआरएस हमारे ग्राम विकास की मजबूत व अहम कड़ी है सरकार की जनोपयोगी योजनाओ को जरूरत मंदों तक पहुंचाने में रोजगार सेवकों द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय हैं।
सरकार जल्द ही मनरेगा कर्मियों के हित मे सकारात्मक लेगी निर्णय
उन्होंने ग्राम रोजगार सेवकों के समस्याओ को रखते हुए कहा कि पारिवारिक जिम्मेदारियों तथा सामाजिक दायित्त्वों के आगे अल्प मानदेय में जिम्मदारी पूर्वक सरकार के योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने का काम ग्राम रोजगार सेवक ही कर सकते है हमारे जीआरएस साथी समाजसेवा के रूप में जनता को योजनाओ का लाभ दिलाएं निश्चित तौर पर सूबे की योगी सरकार आपके भविष्य को सुरक्षित करते हुए सुनहरा अवसर प्रदान करेगी हमारा पूर्ण विश्वास है कि सरकार जल्द ही मनरेगा कर्मियों के हित मे सकारात्मक निर्णय लेगी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी नगवां राकेश सिंह ने कहा कि हमारे मनरेगा कर्मी आवास, शौचालय, पेंशन, पेयजल, स्वास्थ्य व शिक्षा समेत ग्राम विकास विभाग के अन्य योजनाओं को मूर्त रूप देने का काम कर रहे हैं रोजगार सेवको के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके बेहतर भविष्य के लिए उन्हें हमारा निरन्तर सहयोग मिलता रहेगा।
संघ सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर सेवा, सुरक्षा दिलाने की दिशा में करेगा कार्य
ग्राम रोजगार सेवक संग के प्रदेश सचिव प्रभात सिंह चन्देल ने कहा कि ग्राम रोजगार सेवकों के हितों को लेकर संघ सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर सेवा, सुरक्षा दिलाने की दिशा में कार्य करेगा।
अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने किया।
साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के मध्य कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा।
कार्यक्रम में रही इनकी मौजूदगी
उक्त अवसर पर एडीओ पंचायत नगवां, मनरेगा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष एवं एपीओ नगवां विनय मिश्रा, पूर्व ग्राम प्रधान अनूप सिंह, बसन्त सिंह, मुरारी पटेल, ग्राम प्रधान डोरियां परमानन्द पटेल, ग्राम पंचायत अधिकारी चन्द्र देव पाण्डेय, सुजीत पटेल, तकनीकी सहायक मदन मोहन देव पाण्डेय, कुलदीप तिवारी, अनिल सिंह, ग्राम रोजगार सेवक संघ के मण्डल प्रभारी सुरेश कुमार, जिला प्रभारी दिवाकर तिवारी, संरक्षक वीरेन्द्र कुमार, जिला मंत्री रोहित यादव, ब्लाक अध्यक्ष श्याम बिहारी चौबे, नंदलाल, उमेश कुमार, सुरेश, श्याम मोहन पाण्डेय, बालेश्वर, अजय कुमार, विनोद कुमार, राम सजीवन, सूरज प्रसाद, ओम प्रकाश जायसवाल, जिलाजित यादव, चन्दमनी यादव समेत सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद थे।