खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
नौगढ़‚चंदौली। होली और शब-ए-बरात पर्व को मद्देनजर रखते हुए नौगढ़ उपजिलाधिकारी आलोक कुमार के नेतृत्व में भारी मात्रा में पुलिस बल ने नगर में पैदल मार्च किया। पैदल मार्च कर आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया गया। साथ ही लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को मनाने की अपील की गई।
होली और शब-ए-बरात पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से आपसी भाईचारा के बीच मनाने की अपील
इस अवसर पर पुलिस द्वारा पैदल मार्च कर नौगढ़ नगर के बाजार में शराब वियर के दूकानों मे चेकिंग अभियान चलाया गया साथ ही उपजिलाधिकारी ने सभी से होली और शब-ए-बरात पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से आपसी भाईचारा के बीच मनाने की अपील की।
खलल डालने की कोशिश की तो वे हरगिज नही जायेंगे बख्से – उपजिलाधिकारी
इसके जरिए यह संदेश देने की कोशिश की गई कि अगर किसी ने भी पर्व में खलल डालने की कोशिश की तो उसको बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस उसके विरुद्ध कार्रवाई करेगी। पैदल मार्च निकालकर आमजन में सुरक्षा का भी एहसास कराया गया।
इस मौके पर नौगढ़ कोतवाल प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार सिंह,के साथ पीएसी के जवान शामिल रहे।