खबरीे पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। क्षेत्र का सी बी एस ई बोर्ड की अग्रिम संस्था राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल मवइंया चकिया  जनपद चंदौली में 25 व 26 मार्च को दो दिवसीय FREE HEALTH CAMP का आयोजन दिन में 9 बजे से अपरह्वान दो तक किया गया है। शिविर में छात्र छात्राएं, अभिभावकगण, अध्यापकगण, क्षेत्र की महिलाएं व पुरूष तथा विद्यालय परिवार का  जांच व इलाज किया जायेगा ।

[smartslider3 slider=”7″]

राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल के FREE HEALTH CAMP में रहेगी एक्सपर्टो की टीम

राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल की डायरेक्टर परवीन वारसी ने बताया कि FREE HEALTH CAMP में  गठिया रोग, नस व जोड़ों का दर्द, सूजन, साइटिका, कमर दर्द, स्पोट इंजरी  विशेषज्ञ डॉ धिरेन्द्र ,  चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ प्रनव सत्यराज पटेल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शविना तथा बाल रोग विशेषज्ञ डॉ मिथलेश के द्वारा इलाज किया जायेगा ।उन्होने बताया कि राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल मवइंया की प्राथमिकताओं में से छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा के साथ ही साथ बेहतर स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना रहती है । साथ ही हमारी संस्था क्षेत्र की महिलाओं व पुरूषो‚ अभिभावकों व विद्यालय परिवार के स्वास्थ्य पर ध्यान देने पर कार्य कर रही है । जिससे लोगों को शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य के लिए समय – समय पर चिकित्सकिय कैंप के माध्यम से जागरूक करने के साथ ही साथ इलज भी किया जा सके ।उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी है तो चाहे बच्चों का एडमिशन, चाहे नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में इलाज के हो  या शिविर में इलाज के रजिस्ट्रेशन के लिए मोंबाइल नम्बर 8191887763 व 8191887764 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।

[smartslider3 slider=”4″]

पैसे के अभाव में किसी भी जागरूक परिवार के बच्चे को शिक्षा से वंचित नहीं होने नही देगा राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल– परवीन रूस्तम

राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल परिवार पैसे के अभाव में किसी भी जागरूक परिवार के बच्चे को शिक्षा से वंचित नहीं होने देगा यह इसका दृढ़ संकल्प है । डायरेक्टर परवीन रुस्तम ने बताया कि स्कूल में एडमिशन आरंभ हो चुका है । स्कूल परिसर में खेलकूद, पुस्तकालय, लैब, कंप्यूटर आदि सुविधाओं के साथ ही वाहन सुविधा है जिससे बच्चे की सुरक्षा तथा गुणवत्तापूर्ण विकास सुनिश्चित होता है । वही उन्होने बताया कि उनके कैम्पस में साउथ इंडियन टीचर व आंध्रा के भी बहुतायत टीचर है जिनको विद्‍यालय आवासीय सुविधाएं भी प्रदान करता है। यही नही कैम्पस के अन्दर सारी एक्टीविटी छात्रों को मुहैया कराई जाती है। जिससे कोई भी स्टुडेंड किसी एक्टीविटी से बंचित न होने पाये। विद्‍यालय पूरी तरह से सुसज्जित है। कम्प्यूटर लैब के साथ ही साथ सारी एक्टीविटी उच्च श्रेणी की है। फीस भी क्षेत्र की जनता को देखकर रखा गया है जिसे वे अर्फोड कर सके।

[smartslider3 slider=”2″]