खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚चंदौली। क्षेत्र के सी बी एस ई बोर्ड की अग्ररिम संस्था राइजिंग सन वर्ल्ड स्कूल मवइंया चकिया जनपद चंदौली में दो दिवसीय 25 व 26 मार्च को दो दिवसीय FREE HEALTH CAMP का आयोजन का शुभारम्भ शनिवार को प्रातः10 बजे से किया गया । शिविर में छात्र छात्राएं, अभिभावकगण, अध्यापकगण, क्षेत्र की महिलाएं व पुरूष तथा विद्यालय परिवार का जांच व इलाज के साथ ही निःशुल्क दवाइायों का वितरण भी किया गया।
मेडिकल कैम्प का शुभारम्भ मैनेजिंग डायरेक्टर शाहिद अली वाइस चेयरमैन शाहआलम के साथ ही स्कूल की डायरेक्टर परवीन रूस्तम ने दीप प्रज्वलित कर किया
प्राप्त समाचार के अनुसार राइजिंग सन बोर्ड स्कूल में दो दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के अेायोजन का शुभारम्भ स्वास्थ्य स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर शाहिद अली वाइस चेयरमैन शाहआलम के साथ ही स्कूल की डायरेक्टर परवीन रूस्तम ने दीप प्रज्वलित कर किया। शुभारम्भ के अवसर पर डायरेक्टर परवीन रूस्तम ने कहा कि हमारी संस्था लगातार क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा देने के साथ ही बच्चों सहित अभिभावकों के स्थास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखती है। उन्होने कहा कि असहायों के लिए यह विद्यालय संजीवनी के रूप में है। आगे भी हम कैम्प का आयोजन करते रहेंगे।
जांच के लिए मौजूद रही एक्सपर्ट डाक्टरों की टीम‚ जांच आज भी
प्रथम सत्र शनिवार को अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा स्कूल के बच्चों और उनके अभिभावकों सहित आसपास के ग्रामीण वासियों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। साथ ही उन्हें निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी हुआ। चिकित्सकीय टीम में डॉक्टर देवेंद्र सिंह गठिया रोग विशेषज्ञ‚ डॉक्टर सबीना स्त्री रोग विशेषज्ञ‚ डॉ मिथिलेश बाल रोग विशेषज्ञ‚ डा0 सत्यराज पटेल चर्म रोग विशेषज्ञ के साथ ही डा0 रितु कांत सिंह बाल रोग विशेषज्ञ की अगुवाई में यह कार्यक्रम हुआ । कार्यक्रम में रविवार को भी जांच किया जायेगा। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल साई शिवम व स्कूल के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।