मौके पर पहुॅचे CO सकलडीहा, SO बलुआ और चौकी इंचार्ज मारूफपुर
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चहनियां से राकेश यादव रौशन की रिर्पोट
चहनियां/चंदौली। बलुआ थाना अंतर्गत टांडा कला घाट पर मंगलवार की सुबह एक महिला का शव गंगा तट पर उतराया हुआ देखा गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा तुरंत चौकी प्रभारी मारूफपुर दीपक कुमार पाल, एसआई अनिल यादव और थानाध्यक्ष बलुआ विनय प्रकाश सिंह को दी । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तीनों ही अधिकारियों ने शव को अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गए।
समाचार लिखे जाने तक नही हो सकी थी शिनाख्त ‚पी एम के लिए पुलिस ने भेजा शव
सूचना मिलने पर सीओ सकलडीहा राजेश कुमार राय भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की मृत्यु स्नान करते समय डूबने से हुई है, क्योंकि उसके शरीर पर बहुत कम कपड़े दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि महिला की उम्र लगभग 40-45 साल लग रही है, जिसके दाहिने हाथ पर राधी पत्नी रामप्रताप गोदना से लिखा हुआ है। पुलिस महिला के शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त में जुटकर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। समाचार लिखे जाने तक महिला की शिनाख़्त नहीं हो पाई थी। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा थी।ग्रामीणों ने कानाफूसी करते हुए कयास लगा रही थी कि लगता है इसकी कही हत्या कर यहा लाकर फेक दिया होगा। पुलिस अधिकारियों द्वारा शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए कमलापति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय चंदौली भेज दिया गया।