खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। रामनवमी के उपलक्ष में CBSC बोर्ड की अग्रिम संस्था डालिम्स सनबीम चकिया विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के छात्रों द्वारा रामनवमी के उपलक्ष पर एक भावविभोर करने वाला नाट्य प्रस्तुतीकरण किया गया। नाट्य प्रस्तुतिकरण के दौरान छात्र –छात्राओंं ने बेहतरीन अदाए पेश की । जिसे देखकर बरबस ही संस्था के डायरेक्टर डा विवेक प्रताप सिंह व को डायरेक्टर डा सुधा सिंह के मुह से निकल ही गया WOW‚ EXCELLENT हमारे भी बच्चे इस तरह की प्रस्तुति कर सकते है। इसके लिए हम विद्‍यालय टीम को बधाई देते है। उन्होने कहा कि शिक्षा के साथ ही साथ स्वास्थ्य व धार्मिक बातो की भी जानकारी जरूरी है। इतिहास जानना जरूरी हैं जिसके लिए हमारे विद्यालय की टीम पूरी तरह से कृत संकल्पित हैं ।

WhatsApp Image 2023-08-12 at 12.29.27 PM
Iqra model school
WhatsApp-Image-2024-01-25-at-14.35.12-1
jpeg-optimizer_WhatsApp-Image-2024-04-07-at-13.55.52-1
srvs_11zon
Screenshot_7_11zon
WhatsApp Image 2024-06-29 at 12.
IMG-20231229-WA0088
WhatsApp Image 2024-07-26 at 15.20.47 (1)
previous arrow
next arrow

रामनवमी पर डालिम्स सनबीम के बच्चों ने की आकर्षक नाट्य की प्रस्तुति

रामनवमी का त्यौहार पिछले कई हजार सालों से मनाया जा रहा है। रामायण के अनुसार अयोध्या के राजा दशरथ की तीन पत्नियाँ थीं लेकिन बहुत समय तक कोई भी राजा दशरथ को सन्तान का सुख नहीं दे पायी थीं जिससे राजा दशरथ बहुत परेशान रहते थे। पुत्र प्राप्ति के लिए राजा दशरथ को ऋषि वशिष्ठ ने पुत्रकामेष्टि यज्ञ कराने को विचार दिया।नवरात्रि का समापन राम नवमी के साथ होता है। राम नवमी की तिथि पर ही भगवान विष्णु ने मनुष्य रूप भगवान राम का अवतार लिया था। पूरे देश में रामनवमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं ।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow

विद्यालय ने किया छात्रों में धर्म के प्रति आस्था का संचार करने का कार्य

ऐसे में डालिम्स सनबीम मेें भी इसका आयोजन कर अपने छात्रों में धर्म के प्रति भी आस्था का संचार करने का कार्य किया। जिसपर एक बेहतरीन नाट्य भी प्रस्तृत किया गया । जिसमें जिसमें राम की भूमिका ओम दिव्यांश‚ सीता की भूमिका प्रिया मौर्या ‚राजा दशरथ की भूमिका में कृष सिंह‚ गुरु वशिष्ट की भूमिका में अश्विनी उपाध्याय तथा विष्णु भगवान की भूमिका में शुभ जयसवाल तथा लक्ष्मी जी की भूमिका में आरूही विश्वकर्मा ‚राजा दशरथ की रानियों के रुप में रायशा स्वरा, राजश्री , वंश पांडेय अन्य देवी देवता के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले छात्र उपस्थित थे ।

कार्यक्रम को गति प्रदान करने वालों में प्रधानाचार्य बी .एस . राय जी तथा विद्यालय की अध्यापिका सोनी पांडे ,शैल मिश्रा ,रेखा पाल,अभय त्रिपाठी,सुधीर उपाध्याय सहित अन्य अध्यापक गण भी मौजूद रहे । विद्यालय के प्रधानाचार्य भी बच्चो के द्वारा राम जन्म की विशेष प्रस्तुती को देखकर भाव विभोर होने से अपने को नही रेाक पाये। बच्चों के इस अदभुत प्रस्तुतीकरण को सराहा।