खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। रामनवमी के उपलक्ष में CBSC बोर्ड की अग्रिम संस्था डालिम्स सनबीम चकिया विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के छात्रों द्वारा रामनवमी के उपलक्ष पर एक भावविभोर करने वाला नाट्य प्रस्तुतीकरण किया गया। नाट्य प्रस्तुतिकरण के दौरान छात्र –छात्राओंं ने बेहतरीन अदाए पेश की । जिसे देखकर बरबस ही संस्था के डायरेक्टर डा विवेक प्रताप सिंह व को डायरेक्टर डा सुधा सिंह के मुह से निकल ही गया WOW‚ EXCELLENT हमारे भी बच्चे इस तरह की प्रस्तुति कर सकते है। इसके लिए हम विद्‍यालय टीम को बधाई देते है। उन्होने कहा कि शिक्षा के साथ ही साथ स्वास्थ्य व धार्मिक बातो की भी जानकारी जरूरी है। इतिहास जानना जरूरी हैं जिसके लिए हमारे विद्यालय की टीम पूरी तरह से कृत संकल्पित हैं ।

[smartslider3 slider=”7″]

रामनवमी पर डालिम्स सनबीम के बच्चों ने की आकर्षक नाट्य की प्रस्तुति

रामनवमी का त्यौहार पिछले कई हजार सालों से मनाया जा रहा है। रामायण के अनुसार अयोध्या के राजा दशरथ की तीन पत्नियाँ थीं लेकिन बहुत समय तक कोई भी राजा दशरथ को सन्तान का सुख नहीं दे पायी थीं जिससे राजा दशरथ बहुत परेशान रहते थे। पुत्र प्राप्ति के लिए राजा दशरथ को ऋषि वशिष्ठ ने पुत्रकामेष्टि यज्ञ कराने को विचार दिया।नवरात्रि का समापन राम नवमी के साथ होता है। राम नवमी की तिथि पर ही भगवान विष्णु ने मनुष्य रूप भगवान राम का अवतार लिया था। पूरे देश में रामनवमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता हैं ।

[smartslider3 slider=”4″]

विद्यालय ने किया छात्रों में धर्म के प्रति आस्था का संचार करने का कार्य

ऐसे में डालिम्स सनबीम मेें भी इसका आयोजन कर अपने छात्रों में धर्म के प्रति भी आस्था का संचार करने का कार्य किया। जिसपर एक बेहतरीन नाट्य भी प्रस्तृत किया गया । जिसमें जिसमें राम की भूमिका ओम दिव्यांश‚ सीता की भूमिका प्रिया मौर्या ‚राजा दशरथ की भूमिका में कृष सिंह‚ गुरु वशिष्ट की भूमिका में अश्विनी उपाध्याय तथा विष्णु भगवान की भूमिका में शुभ जयसवाल तथा लक्ष्मी जी की भूमिका में आरूही विश्वकर्मा ‚राजा दशरथ की रानियों के रुप में रायशा स्वरा, राजश्री , वंश पांडेय अन्य देवी देवता के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले छात्र उपस्थित थे ।

कार्यक्रम को गति प्रदान करने वालों में प्रधानाचार्य बी .एस . राय जी तथा विद्यालय की अध्यापिका सोनी पांडे ,शैल मिश्रा ,रेखा पाल,अभय त्रिपाठी,सुधीर उपाध्याय सहित अन्य अध्यापक गण भी मौजूद रहे । विद्यालय के प्रधानाचार्य भी बच्चो के द्वारा राम जन्म की विशेष प्रस्तुती को देखकर भाव विभोर होने से अपने को नही रेाक पाये। बच्चों के इस अदभुत प्रस्तुतीकरण को सराहा।

[smartslider3 slider=”2″]