[smartslider3 slider=”7″]

प्रधान महिला से जमीन पट्टा दिलाने के लिए पांच वर्ष पूर्व लिए थे एक लाख रुपये। न जमीन का पट्टा दिलाए और न ही रकम लौटाए आक्रोशित महिला ने ग्राम प्रधान की कर दी जमकर ठुकाई

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क।

संतकबीर नगर। जनपद के पंचायत मगहर के काजीपुर चौराहे पर पैसे के लेन-देन को लेकर नगर की एक महिला और मोहिउद्दीनपुर के प्रधान के बीच झड़प हो गई। उसी बीच महिला ने चप्पलों से प्रधान की ताबडतोड पिटाई कर दी और उसके कपड़े फाड़कर अर्धनग्न कर दिया। घटना देख कर चौराहे पर मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को पहले पुलिस चौकी पर ले गई ।

पट्टा के नाम पर प्रधान ने ले लिए थे एक लाख‚न होने की स्थिति में पैसे देने में कर रहा था आनाकानी

नगर पंचायत मगहर के मोहल्ला तेली टोला निवासी सुग्रीव का आरोप है कि वह मोहिउद्दीनपुर में जमीन का पट्टा कराने के लिए ग्राम प्रधान मोहम्मद असजद को लगभग पांच वर्ष पूर्व एक लाख रुपये दिए थे। जमीन का पट्टा न होने पर पर प्रधान से दिए रकम की मांग करने लगे और रकम लौटाने में प्रधान आनाकानी करने लगे। मंगलवार को ग्राम प्रधान मोहम्मद असजद काजीपुर चौराहे पर स्थित एक कपड़े की दुकान के पास अपनी बाइक खड़ी कर रहे थे। उसी दौरान सुग्रीव की पत्नी अनीता अपनी बेटी के साथ पहुंच गई और प्रधान से दिए रकम को लौटने की बात करने लगी। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में झपड़ हो गई। 

[smartslider3 slider=”4″]

बेटी को जमीन पर गिरते देख खोया महिला ने आपा‚ और ताबड़तोड पील पडी ग्राम प्रधान पर

आरोप है कि उसी बीच ग्राम प्रधान के धक्का देने से उसकी बेटी जमीन पर गिर पड़ी। इसी बीच सुग्रीव भी मौके पर पहुंच गए। बेटी को नीचे गिरता देखकर मां अनीता देवी ने चप्पलों से प्रधान को पीटना शुरू कर दिया। छीना झपटी में प्रधान का कपड़ा फट गया और वह अर्धनग्न हो गए। घटना देखकर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर मगहर चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गए। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। 

पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों में पैसों के लेनदेन का पुराना विवाद

चौकी इंचार्ज रजनीश राय ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच पैसे के लेन-देन का पुराना विवाद है। उसी बात को लेकर दोनों पक्ष विवाद कर लिया। कोतवाल सर्वेश राय ने बताया कि दोनों पक्षों ने तहरीर दी है। दोनों पक्षों की तरफ से मारपीट का मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

[smartslider3 slider=”2″]