[smartslider3 slider=”7″]

मातेश्वरी विद्यालय के बच्चों ने किया वृक्षारोपण

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

शिकारगंज ‚चंदौलीे। पर्यावरण बचाव को लेकर गुरुवार को मातेश्वरी विद्यालय हेतिमपुर के बच्चों ने क्षेत्र के नेवाजगंज भादवा पहाड़ पर वृक्षारोपण करके पेड़ कटने के बचाव के यह निर्णय लिया गया कि जितने भी बड़े बड़े पेड़ हैं उन पर नारा के धागा से एवं डंठी लगाकर चिन्हित करके लोगों को पेड़ बचाओ अभियान के तहत पेड़ों का सुरक्षा किया जाए।
विद्यालय के बच्चों को भौगोलिक स्थिति की जानकारी दी गई।

[smartslider3 slider=”4″]

बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना अति आवश्यक– प्रबंधक

लोक विद्यार्थी संघ के अध्यक्ष एवं विद्यालय प्रबंधक गुलाब सिंह मौर्य ने बताया कि बच्चों को पर्यावरण बचाओ के आज के समय में जागरूक करना अति आवश्यक है।
कुछ समय पहले वैश्विक स्तर पर विश्व करोना चपेट में आ गया था । जिसमें बहुत सी जाने अक्सीजन की कमी के कारण चली गई। प्रकृति का नुकसान हो गया इसके लिए बच्चों को पर्यावरण पर ध्यान दिलाया जा रहा है। अभी बताया कि अन्य विद्यालय के बच्चों को इसी तरह प्रेरित करके ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। विद्यालय के छात्रों बच्चों ने वृक्षारोपण भाग लिया।

पेड़ नहीं काटने का एवं पर्यावरण बचाव को लेकर दिलाई गई प्रतिज्ञा

पहाड़ों पर ही बच्चों को पेड़ नहीं काटने का एवं पर्यावरण बचाव को लेकर प्रतिज्ञा भी दिलाया गया। प्रधानाध्यापिका किरण सिंह मौर्य, काजल सिंह, सुष्मिता पांडे, इंदु देवी ,प्रकाश कुमार ,आयुष, सत्यम ,गोलू ,अंकिता, आराध्या ,श्रेया यादव, अर्चना ,अनन्या अमृता अंशिका, सरस्वती गरिमा, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

[smartslider3 slider=”2″]