खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत शिव मूरत सिंह मेमोरियल इंटर कालेज पीडीडीयू नगर एवं नगर पालिका इंटर कालेज पीडीडीयू का जिलाधिकारी श्री निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल के द्वारा भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया। बताया कि नगर निकाय चुनाव को लेकर बूथ का जायजा लिया जा रहा है तथा देखा जा रहा है कि बूथ पर बिजली, शुद्ध पेयजल, शौचालय, रैंप, पर्याप्त साफ-सफाई इत्यादि की स्थिति क्या है।
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने संवेदनशील बूथों का किया निरीक्षण कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर शासन सख्त ‚ कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं – जिलाधिकारी
निरीक्षण के दौरान दिखी छोटी-छोटी कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने बूथों पर व्यवस्थाओं को लेकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व प्रधानाचार्य को समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया। मतदान केंद्रों के बूथों पर मतदाता के प्रवेश व निकास की व्यवस्था देेेखी। स्थान चयन ठीक मिलने पर मानक के अनुरूप अन्य व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा नगर निकाय चुनाव को लेकर शासन सख्त है कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी पीडीडीयू नगर श्री अविनाश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पीडीडीयू नगर, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।