[smartslider3 slider=”7″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। मंगलवार से जिले के चार नगर निकायों के अध्यक्ष और सभासद पदों के लिए मंगलवार से नामांकन शुरू हो जाएगा। एक नगर पालिका और तीन नगर पंचायत के कुल चार अध्यक्ष और 65 सभासदों के पदों के लिए नामांकन 17 अप्रैल तक चलेगा। नामांकन को लेकर सोमवार की शाम तक नामांकन स्थलों पर पूरी तैयारी कर ली गई ।

नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर के लिए नामांकन पीडीडीयू नगर तहसील पर होगा। वहीं नगर पंचायत सैयदराजा और चंदौली का नामांकन सदर तहसील व नगर पंचायत चकिया के लिए नामांकन चकिया तहसील पर साथ ही नामांकन 11 से 17 अप्रैल तक सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक किया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच 18 अप्रैल को, नाम वापसी 20 को और प्रतीक आवंटन 21 अप्रैल को होगा

[smartslider3 slider=”4″]

जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि नगर पालिका परिषद पीडीडीयू नगर के लिए नामांकन पीडीडीयू नगर तहसील पर होगा। वहीं नगर पंचायत सैयदराजा और चंदौली का नामांकन सदर तहसील व नगर पंचायत चकिया के लिए नामांकन चकिया तहसील पर होगा। बताया कि नाम निर्देशन पत्रों का क्रय और नामांकन 11 से 17 अप्रैल तक सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक किया जाएगा। नामांकन पत्रों की जांच 18 अप्रैल को, नाम वापसी 20 को और प्रतीक आवंटन 21 अप्रैल को होगा।

चार मई को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान और 13 मई को मतगणना

चार मई को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान और 13 मई को मतगणना होगी। बताया कि इसकी तैयारियों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है और हिदायत दी गई है कि इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। साथ ही इसमें किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाएगी तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कहा कि निर्वाचन अधिकारी आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, वाॅल राइटिंग आदि प्रचार सामग्रियों को अविलंब हटवा दें। निर्वाचन के दौरान गाड़ियों, रैलियों आदि अन्य परमिशन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार ही जारी किया जाएगा।

नामांकन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी की व्यवस्था

शासन के निर्देश के बाद निकाय चुनाव को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा है। निकाय चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष कराने के मद्देनजर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में रिटर्निंग अधिकारी और एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण हुआ। जहां पर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए, ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी न होने पाए।

[smartslider3 slider=”2″]