सीआरपीएफ कमांडेट रामलखन ने निकाली तिरंगा यात्रा

[smartslider3 slider=”2″]

खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क

पी डी डी यू नगर ,चन्दौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पटपरा से प्रारम्भ हुई तिरंगा यात्रा, जिसमे सीआरपीएफ कमांडेंट रामलखन के साथ गांव एवं आसपास गांव के लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया,CRPF कमांडेंट रामलखन की जन्म भूमि है जनपद चन्दौली के अलीनगर थाना क्षेत्र का पटपरा गांव,जहां पर उन्होंने अपनी प्राथमिक पढ़ाई की शुरुआत की थी और आज वो कमांडेंट के पद पर तैनात है। जो गांव के लिए एक मिशाल से कम नहीं है। जिस प्रकार से आज के दौर में लोग सरकारी विद्यालय में पढ़ाई के नाम से ही कतराते है और अपने बच्चो को किसी कानवेंट स्कूल में पढ़ाते है वहीं इन्हे गांव के लिए एक मिशाल के रूप में देखे जाते है।