खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली । आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह, हर-घर तिरंगा कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली से किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के वीर सपूतों एवं शहीदों के देश के प्रति दिये गए कुर्बानियों से जन जन की प्रेरणा के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह एवं दिनांक 13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारंभ आज जनपद में महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली से हो रहा है।
उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों के तहत पूरे जनपद में विविध प्रकार के देशभक्ति एवं साँस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं को संबोधित करते कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता सप्ताह व हर घर तिरंगा कार्यक्रम को पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाएं।
केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 11 से 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह एवं दिनांक 13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन
अपने घरों पर सम्मान पूर्वक राष्ट्रीय ध्वज लगाएं। कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ।
जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को तिरंगा झंडा का वितरण किया गया एवं विद्यालय की छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अत्यंत उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पंजीकृत कलाकार श्रीराम यादव द्वारा भावपूर्ण देश भक्ति गीत भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संस्था के प्रधानाचार्य सहित अन्य अधिकारी गण एवं अध्यापक उपस्थित रहे।