खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
सैदूपुर‚चंदौलीे। चकिया कोतवाली क्षेत्र के बरहुआ गांव के हेल्थ वैलनेस सेंटर के समीप शनिवार को तेज रफ्तार में रही स्कॉर्पियो साइकिल सवार को बचाने में पेड़ से टकरा गई। जिससे स्कॉर्पियो में सवार 3 लोग घायल हो गए। जिसमें दो की हालत गंभीर रहने पर चिकित्सकों ने उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। स्कार्पियो सवार एक अन्य तथा साइकिल सवार को मामूली चोटे आने पर पास के एक निजी चिकित्सालय में इलाज कराया गया।
चालक सहित स्कॉर्पियो पर सवार तीन अन्य फरार
दुर्घटना के बाद चालक सहित स्कॉर्पियो पर सवार तीन अन्य फरार हो गए।
बिहार प्रांत के भभुआ से स्कॉर्पियो पर सवार होकर कुल 6 लोग लतीफशाह पिकनिक मनाने गए थे। वापस लौटते वक्त बरहुआ गांव के श्यामपुर में स्थित हेल्थ वैलनेस सेंटर के समीप स्कॉर्पियो पचवनियां गांव निवासी साइकिल सवार सुनील 40 वर्ष को बचाने में एक पेड़ से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार कि स्कॉर्पियो के उड़े परखच्चे
टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए वहीं साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि साइकिल सवार सुनील को मामूली चोटे आई। वहीं स्कॉर्पियो पर सवार नौशाद 25 वर्ष, इम्तियाज 23 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर एंबुलेंस की मदद से घायलों को चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया।
चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय से दो किये गये रेफर
जहां गंभीर रूप से घायल नौशाद तथा इम्तियाज को चिकित्सकों ने वाराणसी के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जबकि मामूली रूप से घायल भभुआ निवासी राहुल 32 वर्ष तथा साइकिल सवार सुनील का इलाज पास के एक निजी चिकित्सालय में कराया गया।
थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल नौशाद वाराणसी जिला के रामनगर थाना अंतर्गत सुल्तानपुर गांव का निवासी है। वहीं इम्तियाज रामनगर का रहने वाला है। दुर्घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।